24 मई । जिला तेली साहू समाज का भवन भूमि पूजन समारोह ग्राम तेलीनसत्ती में मुख्यमंत्री | भूपेश बघेल के सानिध्य में मां तेलीनसत्ती मंदिर के प्रांगण में संपन्न हुआ । इस अवसर पर लक्ष्मीकांता हेमंत साहू उपस्थित रहे. उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा सभी जिला में, साहू समाज भवन हेतु 20 लाख रुपए से लेकर 50 लाख रुपए तक की राशि स्वीकृति पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि यह जिला व प्रदेश साहू समाज के लिए गौरवमयी ऐतिहासिक क्षण है। मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में साहू समाज के प्रत्येक क्षेत्र में प्रगति उन्नति की प्रशंसा की साथ ही सामाजिक बाहुल्यता के | आधार पर राजनीति में भी अग्रणी बताया। लक्ष्मीकांता साहू |ने साहू समाज के प्रति उनकी दूरगामी सोच को सफलतम प्रयास बताया। किसी भी संगठन, समाज, धर्म हो या राजनीति के संचालन के लिए उनका कार्यालय ,मुख्यालय का होना अनिवार्य है जिससे हम अपने संगठन को मजबूत कर सही | दिशा प्रदान कर सकते हैं व मुख्यमंत्री के इस सपने को साकार करने के लिए ,यह प्रदेश साहू समाज के एक एक सामाजिकगण के लिए सुनहरा अवसर है। मुख्यमंत्री के आगमन से निश्चित ही हमारे साहू समाज में ऊर्जा का संचार हुआ है। जो आगे चलकर | साहू समाज की एकता व ताना बाना को और मजबूती प्रदान करेगा व सामाजिक बहुल्यता के आधार पर राजनीति में भी हम | मजबूती से उभरेंगे। जिसके लिए हम सब को अभी से उन कठिन चुनौतियों के लिए तैयार रहना पड़ेगा ।