भोपाल भोपाल सर्व तेली समाज का प्रतिनिधि मंडल राष्ट्रीय संयोजक तेली पुरुषोत्तम गुप्ता अधिवक्ता के नेतृत्व में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद श्री दिग्विजय सिंह जी से मिला । उनके समक्ष यह मांग रखी गई कि आगामी राज्यसभा चुनाव में मध्यप्रदेश से तेली समाज के एक व्यक्ति को कांग्रेस जिता कर ऊपरी सदन में भेजे। यदि ऐसा होता है तो मध्यप्रदेश का पूरा तेली समाज आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए जी जान लगा देगा। उनके समक्ष तेली समाज के व्यक्तियों को संगठन के साथ लोकसभा, विधानसभा, पंचायतों व नगरीय निकाय चुनावों में सम्मानजनक प्रतिनिधित्व देने की बात भी रखी गई। जिसमें मध्यप्रदेश के तेली समाज के कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं में से किसी एक को राज्यसभा में मनोनीत करने एवं मध्यप्रदेश के संगठन में से तेली समाज से एक प्रादेशिक कार्यकारी अध्यक्ष बनाने की तथा आने वाले पंचायत एवं निकाय चुनावों में समाज की आबादी के अनुपात में 6 सीटें देने की विशेष मांग की। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्री दिग्विजय सिंह ने प्रतिनिधिमंडल की बात को गंभीरता पूर्वक सुना और आश्वस्त किया कि तेली समाज की मांग को कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचाएंगे। साथ में यह आश्वासन भी दिया कि आगामी सभी चुनावों में और संगठन में तेली समाज के सम्मान का यथासंभव ध्यान रखा जाएगा। बता दें कि बेहद खुशनुमा वातावरण में श्री दिग्विजय सिंह ने तेली समाज की कुशलक्षेम पूछी और सभी के साथ अपनेपन की भावना लेकर व्यक्तिश-मुलाकात की। इस प्रतिनिधिमंडल में विभिन्न जिलों से आए तेली समाज के अनेक नेता मौजूद रहे। सभी ने संकल्प लिया कि अब तेली समाज सरनेम और उप जातियों तथा गोत्रों के नाम पर विभाजित नहीं होगा। प्रतिनिधिमंडल में उपस्थित सर्व श्री रविन्द्र साहू (नर्मदा परिक्रमा वासी झूमरवाला), सतना से शुभम साहू, अंकित गुप्ता, भोपाल से गिरीश साहू (बंटी), मोहनलाल मोदी वरिष्ठ पत्रकार, मनोहर लाल साहू, सुनील साहू टीटी नगर पत्रिका, वीरेंद्र साहू, संतोष साहू तिलंगा ,कैलाश चंद्र साहू, अखिलेश साहू, बाबूलाल साहू, संतोष राज साहू सहित अनेक लोग शामिल रहे।