राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा-प्रदेश में अगला नेता चुने समाज से
राजिम.- भक्ति माता जयंती समारोह में उमड़े जन सैलान से राजिम कुंभ मेला का आगाज जाता है. यहां राष्ट्रीय तेली साहू समाज के सामाजिक सम्मेलन एवं जयंती समारोह में 5 लाख लोग जुटे और आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में साहओं कोसत्ता में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी देने का समवेत स्वर में निर्णय पारित किया. मुख्य अतिथि महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एवं भारतीय तेली समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयतक्षीर सागर ने कहा कि पिछड़े वर्ग की संख्या हिंदुस्तान में 52 प्रतिशत है, फिर भी सता में भागीदारी नगण्य है. उन्होंने कहा कि वे शिवाजी की भूमि महाराष्ट्र से आते हैं और 5 बार विधायक और मंत्री बने लेकिन प्रदेश अध्यक्ष विपिन साहू की मेहनत से जिस तरह से सामाजिक सैलाब यहां पर उमड़ा हुआ है. बाटया कामरक्षा और सम्मान कारखंख्याला दुर्ग सांसद तामध्वज साहू ने कहा कि अपने बेटे-बेटियों को खूब पढ़ाओ, कलेक्टर-डॉक्टर और विभिन्न पदों के लिए तैयार करो, परंतु इसके साथ उन्हें संस्कार की भी शिक्षा दो. दूसरा परीक्षा के समय में बच्चों को टॉर्धर मत करो, उन्हें मन लगाकर पढ़ने दो और तीसरा निवेदन है कि बेटियों की सुरक्षा और सम्मान काख्याल रखो. विधायक धनेन्द्र साह ने कहा कि इस शासन में समाज के लोग सुखी नहीं हैं.जनसंख्या हमारी इतनी है कि सत्ता हमारे हाथों में हो सकती है, तभी हमारी तरकी और उन्नति हो पाएगी.