बूंदी राजस्थान तेली पिछड़ा वैश्य महासभा का अधिवेशन रविवार को छत्रपुरा स्थित राठौर छात्रावास में महिला प्रदेशाध्यक्ष अलका पंचोली की अध्यक्षता में मनाया। अधिवेशन में प्रदेशाध्यक्ष पंचोली ने कहा कि समाज में व्याप्त दहेज, मृत्युभोज और सभी कुरीतियों को खत्म करने के लिए जागरुकता लानी होगी । सामाजिक और विकास कार्यों में महिलाओं को आगे कदम बढ़ाना होगा। हर अधिवेशन में महिलाओं को बराबर भागीदारी निभानी चाहिए. ताकि समाज आगे बढ़ सके ।
महासभा के प्रदेशाध्यक्ष एसएन साहू ने कहा कि समाज के पुश्तैनी रोजगार तेलघानी व्यवसाय फिर से शुरू करने के लिए तेलघाणी बोर्ड का गठन होना चाहिए। इसके लिए संगठन के माध्यम से राज्य सरकार से बोर्ड के गठन करने की मांग के लिए प्रस्ताव पारित किया गया। जिलाध्यक्ष भंवरलाल चौधरी ने कहा कि समाज से कुरीतियां और ईष्या दूर हटाकर संगठन को मजबूत बनाना है। इसके अलावा अकड़ और घमंड छोड़कर हमें संगठन को आगे बढ़ाने की दिशा में कार्य करना होगा। अधिवेशन के दौरान डॉ. एनके जेतवाल, रामराज अजमेरा, चंद्रप्रकाश राठौर, विजय राठौर, राजकुमार राठौर का नई पदोन्नति एवं राजनीतिक पद प्राप्त करने पर सम्मान किया । साथ ही, कोरोनाकाल में निस्वार्थ भाव से शहर में कोविड पीड़ितों को अस्पताल व घरों पर भोजन भेजने-सहयोग करने पर मनमोहन अजमेरा व रघुनंदन राठौर का सम्मान किया गया।
युवक - युवती परिचय सम्मेलन समय की मांग बताई
समाजसेवी मनमोहन अजमेरा ने युवकयुवती परिचय सम्मेलन को समय की मांग बताया। समाज को साथ लेकर शीतकालीन अवकाश में सम्मेलन करने की बात कही। जिलाध्यक्ष एनके राठौर ने कहा कि समाज के पदाधिकारियों का सम्मान करना चाहिए. क्योंकि वे अपना काम छोड़कर समाज विकास के लिए काम करते हैं।
संचालन चंद्रप्रकाश राठौर ने किया। इस दौरान अंकुर राठौर, मनीष राठौर, मोहनलाल राठौर, चंद्रप्रकाश राठौर, रमेश राठौर, राजेंद्र राठौर, राकेश राठौर, रामबाबू सालिवाल, श्याम राठौर, पुरुषोत्तम इंदौरा, निखिल राठौर, पुरुषोत्तम सांवरिया, राधेश्याम आसरवा, मुरली अजमेरा, द्वारका साहू, रमेश गुलानिया, सत्यनारायण राठौर, पप्पू राठौर, ज्योति राठौर, उर्मिला राठौर, राधा अजमेरा, अनीता राठौर, पार्वती राठौर, प्रेमलता राठौर, राधा नेनावां, कन्हैयालाल, अजय चौधरी सहित चित्तौड़, बेगू, बदूंदा, निंबाहेड़ा, भीलवाड़ा, केकड़ी, देवली, टोंक, नैनवां, करवर, नमाना, हिंडोली, खेरखटा, अलोद, दौलाड़ा, ठीकरदा क्षेत्र से समाजबंधु शामिल रहे।
शिक्षा व आर्थिक विकास से होती है समाज की पहचान
महिला प्रदेश महामंत्री बालीदेवी अजमेरा ने कहा कि किसी भी संगठन व समाज की पहचान शिक्षा और आर्थिक विकास से होती है, इसलिए समाज के लोग संगठित होकर संगठन को मजबूत बनाएं और इतिहास रचने का काम करें। युवा अध्यक्ष देवेंद्र राठौर ने कहा कि राजनीतिक दलों को दोष देने की बजाय समाज को संगठित करेंगे, तभी हमें राजनीतिक पहचान मिलेगी और विभिन्न दलों के लोग समाज को मान-सम्मान देने का काम करेंगे।
कॉलेज प्राचार्य डॉ. एनके जेतवाल ने कहा की समाज के विद्यार्थियों के लिए हर जिले में निशुल्क कोचिंग व्यवस्था होनी चाहिए। अध्यन के लिए पुस्तकालय समय की आवश्यकता है। पार्षद रामराज अजमेरा ने कहा कि समाज की महिलाओं व यवकों को आगे लाना होगा, ताकि अपनी योग्यता अनुसार भूमिका निभाते हुए समाज के विकास कार्यों में अपना योगदान दे सके।
संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade