पाली जिले के रानी में आज श्री क्षत्रिय घांची समाज रानी पारा द्वारा द्वितीय स्नेहमिलन एवं छात्र - छात्रा प्रतिभा सम्मान समारोह अध्यक्ष हंसाराम भाटी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । समारोह में प्रदेश अध्यक्ष तेली घांची महासभा राजस्थान एस एन साहू ने समाज बन्धुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि घांची समाज नाम घाणी से बना है । उन्होंने समस्त घांची समाज की ओर से राजस्थान सरकार से घाणी उद्योग बोर्ड के गठन की मांग की । उन्होंने कहा कि घाणी उद्योग बोर्ड की स्थापना होंजाने के बाद समाज का उत्थान होगा । कई तरह की योजनाएं बनेगी , जिससे समाज बंधुओं को व्यवसाय करने में गति मिलेगी । उन्होंने समाज बन्धुओं से बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित करने का किया ताकि वे उच्च शिक्षा प्राप्त कर विभिन्न तरह के व्यवसाय कर सकें।
पुष्कर महा सभा अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण भाटी ने घांची समाज के युवाओं से अपील करते हुए आह्वान किया कि युवाओं को शिक्षा व समाज सुधार के लिए आगे आकर कार्य करना चाहिए । वर्तमान समय मे समाज बन्धुओं में उच्च शिक्षा प्राप्त कर समाज को प्रगति के पथ पर अग्रसर किया जाना समय की मांग है । उन्होंने समारोह आयोजन करने पर श्री क्षत्रिय घांची समाज रानी पारा के पदाधिकारियों व सहयोगियों , सदस्यों एवं भामाशाओं का हार्दिक आभार व्यक्त किया ।
समारोह में 60 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त करने वाले 6वी कक्षा से 12 कक्षा तक के प्रतिभावान छात्र - छात्राओं का प्रस्सति पत्र , स्कूल बैग व मोमेंटो प्रदान कर सम्मान किया गया । 12वी कक्षा की छात्रा तारा पुत्री मोहनलाल चांचौड़ी ने 95% , विकास मांडल ने 83.40% , खुशबु शंकरलाल देवड़ा साइंस मेथ्स में 81%, व पूजा ताराचंद रानी ने 79% अंक प्राप्त कर घांची समान का नाम रोशन करने पर भामाशाओं द्वारा 101 छात्र- छात्राओं को प्रस्सति पत्र, स्कूल बैग व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया ।
ये भी थे उपस्थित -------
प्रदेश संघठन मंत्री एडवोकेट रूद्र प्रताप साहू, प्रदेश सचिव गोविंद साहू, प्रदेश मीडिया प्रभारी हेमंत राठौड़, मोहनजी सुखाड़िया पाली, संरक्षक भबूतराम भगवानपुरा, संघठन उपाध्यक्ष बाबूलाल बोराणा मांडल, सचिव बाबूलाल भाटी , कोषाध्यक्ष कस्तूरराम परमार, सुरेश कुमार देवड़ा, एड रमेश राठौड़, देवाजी राठौड़ भासुन्दा, भंवरलाल भाटी सी बी ई ओ आफिस आफिस बाली पारा अध्यक्ष व sovatiya, सरथुर, दादाई, खांगड़ी, दुजाना के sovtiya, खांगड़ी महा सभा अध्यक्ष , हीराराम धन्नाजी खांगड़ी, पुखराज भाटी, शंकरलाल परिहार बेड़ा, धन्नाराम बेड़ा, बांकली एवं छावनी सहित सैकड़ों समाज बन्धु उपस्थित थे । अंत मे सचिव बाबूलाल भाटी ने उपस्थित भामाषाओं एवं समाज बंधुओं का आभार प्रकट किया । समारोह का संचालन प्रवीण वैष्णव व अशोक परिहार ने किया ।