झालावाड़ - झालरापाटन की धार्मिक नगरी में संपन्न हुआ राठौर समाज का ऐतिहासिक निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन में तेली समाज के प्रदेशाध्यक्ष एस. एन. साहू ने कहा कि झालावाड में समाज बाहुल्यता में है पूर्व में भी समाज बन्धु यही से विधानसभा में पहुचे है समाज की एकजुटता से ही समाज की भागीदारी सुनिश्चित होगी व सम्पूर्ण तेली राठौर समाज को फिर एकजुट होने का आवाहन किया । कार्यक्रम में अतिथि के रूप में प्रदेशाध्यक्ष एस. एन. साहू, बाबूलाल राठौर, महिला अध्यक्ष सूरज राठौर, भवानी मंडी के पार्षद विनय अस्तोलीया,प्रदेश महामंत्री सत्यनारायण साहू दूनी, प्रदेश महासचिव गिर्राज राठौर प्रदेश सचिव गोविन्द साहू कोटा जिलाध्यक्ष लोकेश राठौर, झालावाड जिलाध्यक्ष अनिल पंचोली,झालावाड़ जिले के भाजपा प्रभारी छगन माहुर ,झालावाड़ जिले के सभी विधायक, झालरापाटन की चेयरमैन आशा शर्मा और झालावाड़ के नगर परिषद सभापति संजय शुक्ला नवयुवक मंडल झालरापाटन अध्यक्ष दुलीचन्द ,समेलन अध्यक्ष गोपाललाल राठौर भी कार्यक्रम में मौजूद रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक मोहनलाल राठौड़ के द्वारा की गई ,कार्यक्रम का सफल संचालन कवि भूपेंद्र राठौर के द्वारा किया गया .