राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू जी ने झारखण्ड प्रदेश के सभी जिलाध्यक्षों से आग्रह किया है कि पंचायत चुनाव में अपनी जाति समाज से जीतकर आने वाले सभी भाई बहनों की जानकारी प्राप्त करके उनकी एक सूची तैयार करें, उस सूची में विजयी उम्मीदवार का नाम दायित्व पता संपर्क इत्यादि विवरण एकत्रित करें।
जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में एक सम्मान समारोह आयोजित करने का आग्रह किया है उक्त कार्यक्रमो में सुनील साहू जी स्वयं सह जिला प्रभारी, सर कार्यकारिणी सम्मिलित होकर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का मनोबल बढ़ाएंगे उन सभी विजयी उम्मीदवारों का सम्मान कर के मनोबल बढ़ाएंगे जिससे विजयी उम्मीदवार भी समाज के लिए हर संभव सहायता हेतु सदैव तत्पर रहें ।
सम्मान समारोह का पहला कार्यक्रम २४ मई को महासंगठन के झारखण्ड प्रदेश कार्यालय में संपन्न हुआ, जिसमें झारखंड प्रदेश अन्तर्गत हो रहे पंचायत चुनाव में राँची जिला के कांके मध्य से जिला परिषद विजेता श्रीमती किरण साहू का राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के प्रदेश कार्यालय में आगमन हुआ ।
ग्रामीण जिलाध्यक्ष संजय कुमार साहू की अध्यक्षता में आयोजित सम्मान समारोह में प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष हरिनाथ साहू , प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कुमार साहू, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुंज बिहारी साहू एवं हजारी प्रसाद मोदी, महानगर जिलाध्यक्ष पंकज कश्यप , जिला उपाध्यक्ष पवन साहू ने फुल माला देकर भव्य स्वागत किया तथा बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
उक्त मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सुनीलसाहू ने कहा कि प्रदेश उपाध्यक्ष हरिनाथ साह के नेतृत्व में राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण पूरे चुनाव प्रचार में अहम साथ ही साथ उन्होंने महासंगठन के तत्वावधान में भूमिका निभाते रहे। जिला परिषद विजेता श्रीमती किरण साहू ने चुनाव को गम्भीरता से लड़ीं। कुशल व्यवहार और सर्व समाज को लेकर चलने की नेतृत्व क्षमता ने श्रीमती किरण साहू की जीत को सुनिश्चित कर दिया। प्रदेश उपाध्यक्ष हरिनाथ साहू ने कहा कि श्रीमती किरण साह पुरी निष्ठा से चुनाव लड़ती रहीं।
इन्हें जीताने के लिए प्रदेश अध्यक्ष सुनील साह के निर्देशानुसार राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण एक एक वोट का संग्रह करते रहें। अपने समाज की एकजुटता ने लड़ाई को आसान कर दिया । श्रीमती किरण साह के व्यक्तिगत प्रभाव से सर्व समाज ने साथ दिया। जिला परिषद विजेता श्रीमती किरण साहू ने कहा कि जीत के लिए सर्व समाज के प्रति आभार प्रकट करती हूँ। बीना किसी भेदभाव के सर्व समाज के हित में बेहतर कार्य करने का सकारात्मक प्रयास करती रहूंगी।
इधर राष्ट्रीय तेली साह महासंगठन के सभी पदाधिकारी एवं सम्मानित सदस्यों के निष्ठा पूर्वक किये गए कार्यों से इतना प्रभावित हूँ कि भविष्य के लिए महासंगठन से जुड़कर कार्य करना सौभाग्य समझंगी । बधाई एवं शुभकामनाएँ देने वालों में रविंद्र कुमार साह, दशरथ साहू, अरुण साहू, पंकज साहू , मुरारी कुमार गुप्ता , दिलीप साहू, मनीष गुप्ता आदि सम्मिलित रहें।