राठौर तेली समाज, जिला- बूँदी (राज.) 'प्रथम अखिल भारतीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं दीपावली स्नेह मिलन समारोह दिनांक : 30 अक्टूबर 2022, रविवार स्थान : राठौर तेली समाज छात्रावास एवं सामुदायिक भवन तिरूपति विहार, छत्रपुरा, बून्दी (राज.) आयोजक:जय माँ कर्मा बाईराठौर अल्प बचत समिति, बून्दी.
वीर कुम्भा एवं कवि सूर्यमल्ल मिश्रण की पावन भूमि, पर्यटन नगरी बूँदी में जय माँ कर्मा बाई राठौर अल्प बचत समिति, बून्दी के तत्वावधान में प्रथम अखिल भारतीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन दिनांक 30 अक्टबर 2022. रविवार को राठौर तेली समाज छात्रावास एवं सामुदायिक भवन, तिरूपति विहार, छत्रपुरा बून्दी में किया जा रहा है।
इस अवसर पर युवक-युवती परिचय स्मारिका मिलन का विमोचन किया जाएगा। जिसमें आप अपने-अपने प्रतिष्ठान, व्यवसाय एवं परिवार का सशुल्क विज्ञापन स्मारिका में प्रकाशित करवाऐं। अतः समाज बन्धुओं से निवेदन है कि आयोजन को सफल बनाने के लिए तन-मन-धन से सहयोग प्रदान करें। इस अवसर पर आप सभी समाज बन्धुओं की गरिमामयी उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है।
मुख्य संरक्षक एवं जिलाध्यक्ष श्री. युवराज राठौर (सिणोतिया) डाबी, जिला-बून्दी (राज.) सोभाग बिहारी गौलानिया, निहालचन्द सालीवाल, गणेशलाल नेणावा, बबल बालोदिया. तरूण डगवाल. राधेश्याम नैणावा. रमेशचन्द्र सरधलिया भगवान आसरवा, शंकरलाल आसरखा, मदनलाल बालोदिया, सियाराम मंगरोला, प्रेमशंकर डगवाल, राजेन्द्र मंगरोला, प्रकाशचन्द भरमणियां, कैलाश इन्दौरा, कैलाश महावर, तेजमल सरथलिया, रामराप झरवाल, हेमराज अस्तोलिया, शम्भूकुमार झरवाल, रामप्रसाद डगवाल, भवानीशंकर नेणावा, विष्णु डगवाल, गिर्राज महावर, हरिशकर पंचोली, दिलीप खारखण्डिया, राजकुमार गीलानिया, अर्जुन बनवाल, बनवारी सिणोतिया, प्रहलाद जुनिवाल, लोकेश अजमेरा, धन्नाताल लाईवाल, नन्दबिहारी पंचोती, महावीर मंगरोला, रमेश मंगरोता, महावीर धारवात, महावीर आसरवा, दिनेश नेणावा, प्रेमशंकर नेणावा, रोहित गोलानिया, किशन बिहारी डगवाल, मुकेश गौलानिया, राजेन्द्र खारखण्डिया, किशन नेणावा, सोनू डगवाल, महावीर नैणावां, अशोक कुमार पंचोली, नरेश कुमार पंचोली, शम्भूताल नैणावा इन्द्रजीत पंचोली, मुकेश कुमार गुढकणिया, | उच्छबलाल सुजाड़िया, हनुमान नैणावा, शुभम डगवाल, रवि कुमार सम्पर्क सूत्र : 94601-77265, 96642-70518, 90575-52116, 97839-64003, 92513-016481 98290-37821.98283-83564,97856-04390, 92145-71312