कई संगठनों ने दी श्रद्धांजली
लखनऊ 8 जुलाई 2022, उदयपुर में आतंकियों द्वारा मारे गए कन्हैया लाल तेली की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन गांधी प्रतिमा जीपोओ हजरतगंज में अखिल भारतीय तेली महासभा उत्तर प्रदेश, अखंड भारत संघर्ष सेना, वैश्य व्यापारी महासभा एवं अन्य संगठनों द्वारा आयोजित किया गया, श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सभी लोगों ने स्व. कन्हैया लाल तेली के चित्र पर पुष्प अर्पित कर मृतक आत्मा के प्रति दो मिनट का मौन रखकर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये जिसमें मुख्य रुप से अखिल भारतीय तेली महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप साहू, महेश साहू दद्दू, अखंड भारत संघर्ष सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयदेव प्रभु जी, उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष मनोज वर्मा, वैश्य व्यापारी महासभा के पी गुप्ता जी, के सी गुप्ता जी, बहेलिया समाज के नेता अनिल बहेलिया आदि थे l
उक्त अवसर पर अखिल भारतीय तेली महासभा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप साहू ने राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सराहना की कि उन्होंने स्वर्गीय कन्हैया लाल तेली के दोनों पुत्रों यश तेली एवं तरुण तेली को सरकारी नौकरी दिए जाने की घोषणा की है इसी के साथ ही श्री साहू ने न्यापालिका से मांग की है कि कन्हैया लाल तेली के हत्यारों को अविलंब फांसी की सजा दी जाये l
उक्त श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रुप से शिव शंकर साहू भोला, आशीष मिश्रा, रामनाथ मिश्रा, राजेश राज, आशीष सोनकर, आदि उपस्थित थे l