जैसा कि विदित है कि साहू चौपाल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री साहब शरण साहू जी इस समय साहू चौपाल के पदाधिकारियों का उत्साह वर्धन और मार्गदर्शन हेतु उत्तर भारत की यात्रा पर है। और इसी क्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने दिनांक 13 जुलाई 22 को पंजाब के पदाधिकारियों के साथ लुधियाना में बैठक की।
बैठक में साहू चौपाल के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री शिव राम साहू, राष्ट्रीय संयोजिका श्रीमती शीला साहू, प्रांतीय सचिव श्री विनोद कुमार साहू, प्रांतीय सोशल मीडिया सचिव श्री मनीष कुमार साहू, प्रांतीय कार्यकारी सदस्य डॉ श्रीकांत साहू, साहू चौपाल लुधियाना के जिला उपाध्यक्ष श्री इंद्रजीत साहू, साहू व्यापारी प्रभारी श्री मुंशी लाल जी, जिला सचिव श्री मनोज कुमार साहू , सुप्रसिद्ध समाज सेवक श्री विजय शाह, श्री उदय कुमार साहू, श्री अजय कुमार आदि ने भाग लिया ।
बैठक में साहू चौपाल पंजाब के विस्तार के साथ साथ कई अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ने अपने भाषण में साहू के उद्देश्य को जन जन तक पहुंचने हेतु पदाधिकारियों के दायित्व पर चर्चा करते हुए समाज बंधुओं व बहनों के आगे आने का आवाहन किया। राष्ट्रीय संजोयिका श्रीमती शीला साहू जी ने जानकारी देते हुए बताया कि साहू चौपाल देश में वट वृक्ष का रूप धारण कर चुका है, निकट भविष्य में इसे संगठात्मक रूप से अधिक सुदृढ़ तथा मजबूत बनाया जायेगा ।
सोशल मीडिया प्रभारी श्री मनीष कुमार जी ने बताया कि आधुनिक समय में सोशल मीडिया का बोलबाला है जिससे समाज के लोगों तक पहुंचाना और भी सरल हुआ है।साहू चौपाल की वेब साइट पर जाकर आप इसे स्वयं से भी जुड़ सकते है। प्रांतीय सचिव श्री विनोद कुमार साहू ने सभा को संबोधित करते हुए समाज के लोगों का समाज विकास हेतु आगे आने पर जोर देते हुए बताया कि साहू चौपाल जनगणना समाज के आखिरी व्यक्ति के जुड़ने तक जारी रहेगी। साहू व्यापारी चौपाल प्रभारी श्री मुंशी लाल शाह ने बताया कि हमारा समाज व्यापार प्रधान व आर्थिक रूप संपन्न समाज है, समाज कल्याण में व्यापारियों की भूमिका सदैव अहम रही है और ये परंपरा आने वाले समय में भी जारी रहेगी ।
प्रांतीय सदस्य डॉ श्रीकांत साहू ने चर्चा करते हुए बताया कि समाज चौपाल के उद्देश्य समाज को एक नई विचारधारा प्रदान करने वाले व समाज को जमीनी स्तर विकसित करने वाले है। साहू चौपाल लुधियाना जिला सचिव श्री मनोज कुमार साहू ने बताया कि साहू चौपाल लुधियाना की कमेटी का जल्द विस्तार करते जन संपर्क में तेजी लाई जाएगी व नियमित रूप से बैठकें की जाएंगी। बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे सुप्रसिद्ध समाज सेवी श्री विजय कुमार शाह ने साहू चौपाल की गतिविधियों से ओतप्रोत है तथा इसके प्रचार प्रसार में विशेष योगदान करते रहेंगे ।