दोषियों को फांसी की सजा एवं मुआवजे की मांग की
गुमला। राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल तेली को दो कट्टरपंथियों के द्वारा निर्मम हत्या कर दिये जाने पर गुमला तेली समाज ने गहरा रोष व्यक्त किया है। इस संबंध में तेली समाज ने प्रधानमंत्री को उपायुक्त के माध्यम से पत्र लिखा है और कहा है कि इस घटना से पूरे देश के तेली समाज घोर मर्माहत एवं आक्रोशित है। तेली समाज इस जघन्य हत्याकांड की घोर निंदा करता है। राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के द्वारा मांग की गई है कि फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से दोनों हत्यारों को अविलंब फांसी की सजा दी जाए और मृतक के परिजनों को पचास लाख रुपये मुआवजा एवं एक सरकारी नौकरी दी जाए। साथ ही चेताया कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं की जाती है तो राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन समाज धरना प्रदर्शन एवं उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा ।
ज्ञापन सौंपने वालों में राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के जिलाअध्यक्ष दिलीप कुमार निलेश, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, संजय कुमार साहू, जिला महामंत्री बिनोद कुमार साहू, जिला उपाध्यक्ष महेश कुमार लाल, प्रवक्ता राजीव कुमार, संगठन महामंत्री, रामनिवास प्रसाद, जिला उपाध्यक्ष उपेंद्र साहू थे।