रांची : राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन झारखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू ने कहा कि राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल तेली को दो कट्टरपंथीने दिन दहाड़े गला रेत कर हत्या कर दिया । इस निर्मम हत्या से पूरे देश का तेली समाज मर्माहत और आक्रोशित है। महासंगठन ने निर्णय लिया है कि राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के तत्वावधान में तेली समाज की एक प्रतिनिधिमंडल 30 जून को सभी जिला अन्तर्गत जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश पदाधिकारी के नेतृत्व में उपायुक्त से मिलकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौपेंगे ! ज्ञापन के माध्यम से मांग किया जाएगा कि (1) फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से हत्योरों को अविलम्ब फाँसी की सजा दिया जाये। (2) मृतक परिवार को 50 लाख रुपैया का मुआवजा और एक सरकारी नौकरी दिया जाये । अगर मांगे पूरी नहीं होती है तो राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के तत्वावधान में तेली समाज धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। राजधानी रांची में प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व प्रदेश उपाध्यक्ष हरिनाथ साहू, संजीव कुमार साहू एवं ग्रामीण जिलाध्यक्ष संजय कुमार साहू करेंगे ।