फूसरो ( बेरमो ) । राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन बोकारो जिला की ओर से उपायुक्त कार्यालय बोकारो के समीप एक दिवसीय धरना दिया गया। यह धरना राष्ट्रीय तेली साहू महा संगठन झारखंड प्रदेश के निदेर्शानुसार विगत 3 महीने में समाज के 4 लोग की हुई हत्या के विरोध में दिया गया। यह पूरे झारखंड के प्रत्येक जिले में धरना कार्यक्रम एवं उपायुक्त महोदय के माध्यम से मुख्यमंत्री झारखंड सरकार से समाज 3 सूत्री मांग की है। मांग है कि पिछले दिन तेली समाज के लोगों को जो हत्या हुई। उसकी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें। पीड़ित परिवारों को 10 लाख रुपए का मुआवजा एवं एक सरकारी नौकरी उसके परिवार को दिया जाए। अगर सरकार एक भी परिवार के साथ नाइंसाफी करती है तो हम लोग राजभवन में धरना देने का काम करेंगे। आज के इस धरना कार्यक्रम के अध्यक्षता जिला के अध्यक्ष अनिल गुप्ता ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मंत्री रमेश प्रसाद नायक शामिल हुए। इस कार्यक्रम में समाज के बोकारो जिला के संरक्षक भुनेश्वर साह, जिला के उपाध्यक्ष सूरज नायक, दिलीप गुप्ता, जिला के कोषाध्यक्ष विनय कुमार, फुसरो नगर के वार्ड पार्षद अनिल कुमार, जोधन नायक, उमेश प्रसाद, शंकर गुप्ता, नीरज कुमार, विनोद साह, दशरथ महतो, गोपाल श्री ठाकुर, दास नायक, संजय शाह आदि उपस्थित थे।