कार्यक्रमः राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के प्रखंड स्तरीय महासम्मेलन में वक्ताओं ने कहा - तेली समाज किसी पार्टी का बंधुआ वोटर नहीं
हमारा गौरवशाली इतिहास रहा है, हमें गर्व है कि हम तेली हैं दिलीप निलेश
डुमरी । तेली समाज अब किसी पार्टी का बंधुआ वोटर नहीं रहेगा । जिस पार्टी को वोट चाहिए वो तेलियों की समस्याओं का निदान करे और उन्हें उनका अधिकार दे। उक्त बातें राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू ने कही । वे रविवार को गुमला जिला के डुमरी प्रखंड स्थित जैरागी गांव में तेली समाज के लोगों को संबोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा कि अब तेली समाज में राजीतिक चेतना लाने के उद्देश्य को पूरा करने का समय आ गया है । इसके अभाव में तेली समाज हमेशा से राजनीतिक छलावे का शिकार रहा है । तेली किसी एक पार्टी का बंधुआ वोटर बन कर रह गया है । और वह पार्टी तेली समाज को हमेशा ठगने का काम कर रही है । तेली समाज अब शोषण बर्दाश्त नहीं करेगा । उन्होंने कहा कि बीते चार महीने में चार तेली की हत्या हुई । यदि पीड़ित परिवारों को न्याय नहीं मिला, तो राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन का अगला कार्यक्रम राजभवन के सामने पर राज्य से समाज के लोगों की उपस्थिति में धरना प्रदर्शन के रूप में होगा। यदि यहाँ भी न्याय नहीं मिला तो दिल्ली के जंतर मंतर पर घरना प्रदर्शन किया जाएगा ।
महासंगठन के जिला अध्यक्ष दिलीप नीलेश ने कहा कि हमें तेली कहलाने में संकोच नहीं होना चाहिए बल्कि यह गर्व की बात है कि हम तेली हैं और हमारा गौरवशाली इतिहास रहा है । जिला उपाध्यक्ष महेश लाल ने कहा कि विरोध करना सीखो क्योंकि जब तक विरोध नहीं करोगे आलोचकों के हौसले पस्त नहीं होंगे । उन्होंने यह भी कहा कि क्रांति के बाद ही परिवर्तन लाया जा सकता है । संजय साहू ने कहा कि विना संगठित हुए किसी समाज का उत्थान नहीं हो सकता । उन्होंने भारत में जाट किसानों के आंदोलन का उदाहरण देते हुए कहा कि जाट आज भी संगठित हैं और अपने अधिकार के लिए बड़े-बड़े निर्णय को परिवर्तित करने पर सरकार को मजबूर होना पड़ा । यह संगठन की ताकत है ।
तेली आपसी अभिवादन में जय कर्मा मां बोलें: राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के अध्यक्ष ने नयी परंपरा को बनाते हुए कहा कि जब एक तेली दूसरे तेली से मिले तो अभिवादन में कुछ और ना बोलकर जय करमा मां कहे । इससे तेलियों में एकजुटता पैदा होगी । साथ ही उन्होंने कहा भीमराव अंबेडकर का संविधान संरक्षण की बात कही । कार्यक्रम में जिला कार्यकारी अध्यक्ष जगन्नाथ साह, राम प्रसाद साहू, गोपाल कुमार, जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष मनोज कुमार साह, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष गायत्री देवी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पंकज कुमार कश्यप, जिला उपाध्यक्ष महेश कुमार लाल, जिला संगठन महामंत्री विनोद कुमार साहू, जिला मंत्री उपेंद्र साहू, जिला कार्यसमिति सदस्य अशोक कुमार मुन्ना, जिला मंत्री सिंटू साहू समेत अनेक गणमान्य अधिकारी एवं प्रखंड के सभी ग्राम पंचायतों से आये समाज के लोग उपस्थित थे ।