हर घर में तिरंगा अभियान के तहत 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ बनाते हुए अमृत महोत्सव की प्रेरणा से साहू तेली समाज इंदौर तिरंगा यात्रा निकालते हुए प्रातः 9:00 द्वारिकापुरी साहू समाज, सिलावट पूरा धर्मशाला ,साहू नगर धर्मशाला ,कर्मा नगर कुशवाहा नगर, गणेश बाग, कॉलोनी होते हुए गौरी नगर धर्मशाला बजरंग नगर धर्मशाला, नंदा नगर होते हुए संपूर्ण साहू समाज को तिरंगा यात्रा में शामिल कर देश भक्ति के रंग में रंगने का अभूतपूर्व प्रयास किया गया, सभी स्थानों में सैकड़ों साहू बंधुओं ने कर्मा माता की जय कारे, वंदे मातरम, भारत माता की जय एवं ध्वज वंदन के साथ कार्यक्रम संपन्न किया.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से साहू समाज इंदौर के कार्यक्रम के संयोजक वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमान जी जेपी साहू जी, तैलिक साहू महासभा के अध्यक्ष कैलाश चंद जी ,राष्ट्रीय तेली साहू महा संगठन के जिलाध्यक्ष तिलोक चंद साहू जी, राष्ट्रीय महिला प्रकोष्ठ की उपाध्यक्ष पूनम साहू जी, गौरी नगर धर्मशाला के अध्यक्ष नारायण साहू जी, तैलिक साहू महासभा के सचिव हरि साहू जी ,द्वारकापुरी साहू समाज के अध्यक्ष कन्हैयालाल साहू जी, युवा अध्यक्ष संदीप साहू जी ,वरिष्ठ समाजसेवी जमुना लाल साहू जी पपीते वाले ,दयाराम साहू जी ,संभागीय महिला उपाध्यक्ष श्रीमती शांति गुप्ता जी, महेंद्र साहू जी, राजेश साहू जी, रामदयाल साहू जी, सुरेश साहू जी, मुकेश साहू जी ,विशाल बद्री साहू जी, रोहित साहू जी चंपालाल साहू जी एवं सभी वरिष्ठ समाजसेवी युवा महिला सामाजिक सैकड़ों बंधु उत्साह पूर्वक शामिल हुए और सभी साथियों ने निर्णय लिया है कि प्रत्येक वर्ष तीन यात्रा निकाली जाएगी जिसमें की 15 अगस्त एवं 26 जनवरी में साहू समाज की एकता के लिए पूरे इंदौर में यात्रा निकाली जाएगी साथ में कर्मा जयंती के पावन अवसर पर साहू समाज को जोड़ने हेतु संपूर्ण इंदौर को जोड़ने हेतु कर्मा रथ यात्रा भी निकाली जाएगी, ताकि समाज का भरपूर विकास हो सके साहू समाज हमेशा देशभक्त और धर्म अनुसार कार्य करने वाला समाज है कभी भी गलत कार्यों में शामिल नहीं रहता है अतः अतः सभी प्रकार के कार्यक्रमों से समाज का आर्थिक राजनैतिक सांस्कृतिक विरासत मजबूत हो ऐसी समस्त प्रकार की विचारधारा को लेकर समाज अपने आप को मजबूत करेगा देश के प्रत्येक कार्य के लिए हमेशा आगे पहले पंक्ति में खड़ा रहेगा तिरंगा यात्रा में आए हुए सभी साथियों का माताओं बहनों युवाओं वरिष्ठौ का बहुत-बहुत आभार एवं धन्यवाद जय मां कर्मा जय साहू समाज वंदे मातरम भारत माता की जय