कांके, दानवीर भामाशाह नगर रिंग रोड हरिनाथ ट्रेडर्स परिसर पर देश के अमर शहीदों के सम्मान में भव्य झंडोत्तोलन का आयोजन किया गया कार्यक्रम के आयोजनकर्ता हरिनाथ साहू ने आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों को अंग वस्त्र एवं तिरंगा पट्टा पहनाकर सम्मानित किए। कार्यक्रम में सभी अतिथियों के द्वारा देश की आजादी में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर वीर सपूतों को नमन करते हुए राष्ट्रीय गान के साथ देश के प्रति उनके बलिदान और समर्पण को याद किया गया। साथ ही देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के देश के लोगों के दिलों में राष्ट्रप्रेम जगाने के निमित्त आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर घर-घर तिरंगा लगाने के अभियान को अभूतपूर्व एवं देश के जवानों के प्रति सच्ची श्रद्धा और राष्ट्रीय एकता के पहल को देश ही नहीं पूरी दुनिया के लोगों ने प्रशंसा किए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा रांची जिला ग्रामीण के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार महतो, कांके धोत्र के जिला परिषद सदस्य सुषमा देवी, कांके उप प्रमुख अंजय बैठा, भाजपा रांची जिला ग्रामीण के मंत्री सह पिठोरिया पंचायत के मुखिया मुन्नी मुंडा, बोड्या पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के आध्यक्षा सोमा उरांव, मजदूर संघ के नेता डॉ. अर्जुन चौधरी, ब्रह्मकुमारी राजमती दीदी, भाजपा नेता प्रदीप ठाकुर आशुतोष द्विवेदी, विमला साह, सीताराम रवि,संजय साहू, शत्रुघ्न साह, हरि शंकर महतो, नरेश साह, राजेंद्र महतो, राजकुमार महत्तो, बेनी साह, दानेश्वर साह जनक प्रजापति, मुकेश प्रजापति, अंजू लिंडा पंकज साह नीलकंठ साहदेव, डॉ, सुदेश साह, मिर्ची मुखिया, अनिल महतो, पुरुषोत्तम दास गोस्वामी, बिटू कुमार, अमन साह, निशात उर्फ गुडू महतो, धनक साह, राजेश साहू बसंत लाल के अलावे सैकड़ों समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधि शामिल हुए ।