साहू तेली समाज ब्यावर द्वारा 75 वा स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। सबसे पहले समाज के वरिष्ठ लोगों के साथ सभी समाज बंधुओं ने झंडारोहण किया और एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी । उसके बाद साहू समाज के होनहार प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान किया गया और साथ में समाज के विभिन्न सामाजिक प्रतिभाओं का भी सम्मान किया गया इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष बाबूलाल अजमेरा ने समाज के प्रत्येक व्यक्ति को देश हित में हमेशा तत्पर रहने की बात कही साथ में महामंत्री पिंटू साहू ने भी समाज हित के साथ-साथ राष्ट्रहित में अपनी भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया ।
श्री साहू समाज वैवाहिक समिति के अध्यक्ष रमेश जी जादम व श्री साहू समाज ब्यावर के पूर्व अध्यक्ष रितेश जी शीशोंदिया को साहू समाज रत्न से सम्मानित किया गया । बाद में सभी का माला पहनाकर,प्रशस्ति पत्र देकर व मोमेंटो देकर सम्मान किया गया।उसके बाद कार्यक्रम का समापन किया गया । आज के इस कार्यक्रम में नैन जी जादम, पुसाराम अजमेरा, नाथूराम भांगड़, पुखराज जादम, कोषाध्यक्ष प्रकाश मंगरोला, साहू समाज के तेली पंच मारवाड़ा के अध्यक्ष माणक जादम, श्री तेली जाति सभा के अध्यक्ष ओम किशोदनिया, हलवाई मजदूर संस्थान के अध्यक्ष सुगन चंद गुलानिया, त्रिलोक आसरवा, मिट्ठू लाल साड़ियां, कैलाश शीशोदिया, कैलाश झालीवाल, कैलाश आसरवा, रामस्वरूप आसरवा, पप्पू अजमेरा, जगदीश दादा, बुधाराम जादम, महेश इंदौरा, मनोहर आसरवा, रामदयाल धावा, नवयुवक मंडल अध्यक्ष शिव जी गुलानिया, मुकेश मेंहरानिया, कैलाश मेंहरानियां, रामचन्द्र महावर, कैलाश साड़ियां, रामदेव गुलानिया, ब्रह्मदेव भांगड़, पृथ्वीराज बन्दीवाल, पन्नालाल गुलानिया, जयनारायण जादम, विजय जादम, जितेश गुलानिया, जैकी साहू, पिंकेश साहू, दामोदर साहू, पुखराज गुलानिया, रमेश साहू, बृजेश साहू, अशोक साहू सहित आदि अनेक समाज बंधु उपस्थित थे । मंच संचालन आकाश भांगड़ व विजय नारायण साहू ने किया ।