बिहार तेली साहू सभा के प्रदेश अध्यक्ष सह मोरवा विधायक रणविजय साहू को महागठबंधन सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल नहीं करने से संपूर्ण तेली समाज में भारी आक्रोश है। तैलिक साहू सभा पूर्णिया के संयोजक महेश प्रसाद साह ने बताया कि सिर्फ तेली समाज की आबादी पूरे बिहार में 80 लाख है और श्री साहू इनके सर्वमान्य नेता है । इनके जैसे कर्मठ ईमानदार दिन रात मेहनत करने वाले हमेशा सभी के दुख सुख में साथ रहने वाले सदन में आवाज उठाने वाले ये सिर्फ तेली का नेता नहीं है बल्कि संपूर्ण वैश्य समाज के उभरते हुए ऐसे नेता है जो समाज के वोट को राजद में जोड़ने की ताकत रखते है । पूरे बिहार के कोई प्रखंड पंचायत नहीं है जहां इनकी पकड़ नहीं है। मंत्रिमंडल में जगह नहीं देकर सिर्फ रणविजय साहू के मनोबल को नहीं तोड़ा गया है बल्कि संपूर्ण समाज को हतोत्साहित किया गया है । सभी लोगों में काफी आक्रोश है । तैलिक साहू सभा के जिला अध्यक्ष सुपौल साह, सचिव दशरथ साह, कोषाध्यक्ष दिलीप साह, संयोजक अशोक साह एवं युवा अध्यक्ष अंजनी कुमार साह एवं तैलिक साहू सभा पूर्णिया के सभी सदस्य उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव से मांग किया है कि अपने फैसले पर पुनर्विचार कर वैश्य समाज के उभरते हुए मजबूत चेहरा सभी के चहेते रणविजय साहू को मंत्रिमंडल में जगह देकर संपूर्ण समाज के मान और सम्मान को बरकरार रखें ।