खूटी. 14 अगस्त की शाम शहर के दतिया पुरनाडीह स्थित लाह फैक्ट्री के पास से बरामद बेलाहाथी निवासी कलावती देवी की हत्या के मामले का अब तक खुलासा नहीं हो सका है. उसकी हत्या में शामिल अपराधी और कारणों का पुलिस अब तक पतानहीं कर सकी है. इसे लेकर लोगों में काफी आक्रोश है.कलावती देवी के हत्यारों की गिरफ्तारी और परिजनों को सरकारी नौकरी तथा मुआवजा की मांग को लेकर शनिवार को राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन ने समाहरणालय के समक्ष एकदिवसीय धरना दिया. इस दौरान जिलाध्यक्ष नरेंद्र साहू और जिला संगठन महामंत्री बज्रकिशोर ने अपराधियों को जल्द-से-जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग की है. वहीं मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी तथा सरकारी नियमों के अनुसार अधिक - से - अधिक मुआवजा देने की मांग की. धरना में झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हरिनाथ साहू, संजीव कुमार साहू, आशीष साहू, संजय साहू, छोटानागपुरिया तेली उत्थान समिति के जिलाध्यक्ष शिवनारायण गौंझू, संदीप कुमार, मृतका के पुत्र बालकिशुन महतो और पुत्री सायमती देवी सहित तेली समाज के कई लोग उपस्थित थे.