भोपाल - श्री राधा कृष्ण साहू समाज धर्मशाला बरखेड़ी में विमान उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस दो दिवसीय समारोह में सजातीय प्रतिभाओं का सम्मान हुआ तथा सांस्कृतिक आयोजनों के बाद समापन भंडारे के साथ हुआ । उल्लेखनीय है कि श्री राधा कृष्ण साहू समाज धर्मशाला बरखेड़ी में प्रत्येक वर्ष की भांति गणेशोत्सव का समापन विमान आरोहण के साथ हुआ। जबकि विमान उत्सव 6 और 7 सितंबर को दो दिवसीय मनाया गया । अध्यक्ष श्री डाल चंद साहू के नेतृत्व में संपन्न इस दो दिवसीय समारोह में पहले दिन श्री राधा कृष्ण युगल सरकार की मूर्तियों से सुशोभित विमान निकाले गए ।
इस दिन सजातीय बंधुगण और माताएं बहनें झूम कर नाचे तथा विमान आरोहण में शामिल हुए। उक्त कार्यक्रम में सजातीय गणमान्य लोग साफाधारी रूप में आकर्षण का केंद्र बिंदु रहे। बता दें कि सभी साफे साहू समाज के जिला संरक्षक एडवोकेट श्री पुरुषोत्तम गुप्ता द्वारा अपनी ओर से बंधवाए गए थे। दूसरे दिन सजातीय प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। इसमें अध्ययनरत छात्र-छात्राएं पुरस्कृत किए गए जबकि नगर निगम चुनाव में पार्षद पद पर विजयी हुए श्री शैलेश साहू का अभिनंदन किया गया। उनके अलावा अनेक वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को चार चांद लगाए। समिति की ओर से उनकी भी भावभीनी अगवानी की गई । यह सम्मान समारोह नगर निगम भोपाल की महापौर श्रीमती मालती राय के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इसके बाद भंडारा प्रारंभ हुआ। धर्मशाला के मंदिर में स्थित सभी देवी देवताओं को भोग लगाकर सजातीय बंधुओं ने प्रसादी ग्रहण की । यह मंडारा देर रात तक चलता रहा। कार्यक्रम की सफलता के लिए जिला साहू समाज के संरक्षक श्री पुरुषोत्तम गुप्ता एडवोकेट और इकाई अध्यक्ष श्री डाल चंद साहू ने सभी सजातीय बंधुओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार आरसी साहू बिंब, चुनाव अधिकारी मोहन लाल मोदी, सहायक चुनाव अधिकारी द्वय प्रवीण साहू, रमेश चंद साहू गबरु, आईटी एक्सपर्ट संतोष राज साहू, प्यारे लाल साहू, राजेश साहू उपाध्यक्ष, संजय साहू महामंत्री, सुरेश साहू निर्माण मंत्री, मुकेश साहू शिक्षा मंत्री, संजय साहू उत्सव मंत्री, श्रीमती रेखा साहू अध्यक्ष, श्रीमती संगीता साहू महामंत्री, देवेंद्र कुमार साहू कोषाध्यक्ष, उमेश साहू एडवोकेट उप महामंत्री, हरी प्रसाद साहू संरक्षक, छोटे लाल साहू संरक्षक, रमेश साहू सदस्य आदि का विशेष सहयोग रहा ।