रांची । झारखंड के सभी जिला में धरना प्रदर्शन करने के बाद 12 सितम्बर को राजभवन के समझ महाधरना दिया गया। अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सुनील साह ने तथा संचालन कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हरिनाथ साहू ने किया । इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंद्रीका प्रसाद साहू इलाहाबादी ने कहा कि झारखण्ड की धरती पर सिर्फ साढ़े चार माह के भीतर तेली समाज के 6 लोगों की हत्याएं हो चुकी है । इन हत्याओं को लेकर पूरे झारखण्ड प्रदेश का तेली साहू समाज काफी मर्माहत और आक्रोशित हैं । 13 अप्रैल 2022 को कोडरमा जिला के डोमचांच थाना अन्तर्गत अर्जुन साव की हत्या, 29 अप्रैल 2022 को धनबाद जिला के झरिया थाना अन्तर्गत रंजित साव की हत्या, 16 जून 2022 को धनबाद जिला के ही टुण्डी थाना अन्तर्गत नारायण महतो की हत्या, 14 जुलाई 2022 को गिरिडीह जिला के गिरिडीह (मु.) थाना अन्तर्गत वासुदेव साव की हत्या, 14 अगस्त 2022 को खूटी जिला के खूटी थाना अन्तर्गत कलावती देवी की हत्या एवं 25 अगस्त को देवघर जिला के जसीडीह थाना अन्तर्गत शिबू मंडल की हत्या हो चुकी है ।
राजभवन के समक्ष महाधरना देकर महामहिम राज्यपाल महोदय से मांग किया गया कि सभी हत्यारोपियों के खिलाफ अविलम्ब कठोर कानूनी कार्रवाई हो, सभी मृतक परिवार को सरकारी प्रावधान के तहत उचित मुआवजा राशि मिले तथा सभी मृतक के आश्रितों को भुखमरी का सामना नहीं करना पड़े इसीलिए सभी मृतक परिवार को एक एक सरकारी नौकरी के साथ न्योचित कार्रवाई के तहत केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिले । प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू ने कहा कि उक्त सभी मृतक परिवार को न्याय दिलाने के लिए राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के तत्वावधान में लगभग सभी जिला में धरना और ज्ञापन देकर जिला उपायुक्त के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी को अवगत कराने का एक सार्थक प्रयास किया जा चुका है परन्तु अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है । इससे पता चलता है कि वर्तमान की हेमंत सरकार निरंकुशता की पराकाष्ठा को पार कर गई है ! अब महामहिम राज्यपाल महोदय से ही उम्मीद है कि उक्त सभी मृतक परिवार को न्याय देने और दिलाने के लिए उचित कार्रवाई अवश्य करेंगे। कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हरिनाथ साहू ने कहा कि उक्त हत्याओं को लेकर तेली साहू समाज इस हद तक मर्माहत और आक्रोशित है कि भारी वारिस में भी तेली समाज के हजारों लोग महाधरना कार्यक्रम में उपस्थित हुए । प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कुमार साहू ने कहा कि महाधरना उपरांत राजभवन को एक ज्ञापन भी दिया गया ।
महाधरना को सम्बोधित करने वालों में कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष केदार साव, संजय स्नेही, प्रोफेसर दीपेंद्र प्रसाद साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष विकास कुमार साव, संजय साहू, प्रदेश महामंत्री राजू रंजन प्रसाद, प्रदेश मंत्री अधिवक्ता शंकर मंडल, युवा प्रदेश अध्यक्ष शीतल प्रसाद साहू, महिला प्रदेश अध्यक्ष प्रियंका कुमारी, कोडरमा विधान सभा क्षेत्र की वरिष्ठ नेत्री शालिनी गुप्ता, हटिया विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेता साहू भरत कांशी, रांची ग्रामीण जिलाध्यक्ष संजय कुमार साहू, गुमला जिलाध्यक्ष दिलीप निलेश, दुमका जिलाध्यक्ष बबलु मंडल, देवघर जिलाध्यक्ष जय प्रकाश मंडल, गिरिडीह जिलाध्यक्ष भागवत साह, कोडरमा जिलाध्यक्ष किशोर साव, लातेहार जिलाध्यक्ष रामप्यारे साहू, जमशेदपुर महानगर जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता, चाइबासा जिलाध्यक्ष अमित साहू, रामगढ़ जिलाध्यक्ष नंद किशोर गुप्ता, खूटी जिलाध्यक्ष नरेन्द्र साहू, महामंत्री कुमार ब्रजकिशोर, धनबाद ग्रामीण जिलाध्यक्ष अशोक साव, धनबाद महानगर जिलाध्यक्ष शम्भुसाहू एवं अन्य नेतागण ।