इंदौर - भारत के प्रधानमंत्री साहू समाज के गौरव श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में स्वस्थ सेवा सप्ताह के रूप में इंदौर स्थित सलूजा आई केयर हॉस्पिटल में 'राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन मध्यप्रदेश जिला इंदौर के युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष संदीप साहू जी द्वारा सात दिवसीय निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का शुभारंभ 11 सितंबर को किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संभागीय संरक्षक श्रीमान प्रकाश साहू जी अलंकाराम फैक्ट्री के मालिक,श्रीमान खेत सिंह साहू जी पुलिस विभाग मध्यप्रदेश, श्रीमान जेपी साहू जी वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष, श्रीमान त्रिलोक चंद्र साहू जी जिलाध्यक्ष इंदौर,श्रीमान रमेश चंद सातू जो ग्रामीण जिला अध्यक्ष, श्रीमति ममता साहू जी जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ इंदौर, कैलाश चंद्र साहू जी जिला अध्यक्ष तैलिक महासभा जिलाइंदौर, वरिष्ठ समाजसेवी श्री चंपालालसाहू जी सहित समस्त समाजसेवी माताएं, बहने एवं सलूजा आई केयर हॉस्पिटल के प्रमुख डॉक्टरव अधिकारियों के साथ कार्यक्रमको उद्घाटन संपन्न हुआ ।
शिविर की शुरुआत करते हुए आंख की देखभाल के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी उक्टर द्वारा दी गई, सभी वरिष्ठ अतिथियों का स्वागत श्रीमान संदीप साहू जी एवं श्री महेंद्र साहू जी के द्वारा किया गया, इस अवसर पर सभी सामाजिक बंधुओ ने अपना-अपना रजिस्ट्रेशन करा कर के और शिविर में जांच प्रक्रिया में शामिल हुए दोपहर तक लगभग 70 सदस्यों ने जांच प्रक्रिया का हिस्सा बन चुके थे, सभी प्रकार की अत्याधुनिक मशीनरी में जांच होने से समाज के सामाजिक बंधुओं में अत्याधिक उत्साह देखा गया, कार्यकर्म के आयोजक श्री संदीप जी ने सभी सामाजिक बंधुओ को अवगत कराया की यह शिविर लगातार 17 सितंबर तक समय 1000 बजे से शाम को 500 बजे तक अनवरत चलता रहेगा, न्होंने सभी सामाजिक बंधुओ से यह निवेदन किया को अपना नाम पता भेज करके अपना अपॉइंटमेंट फिक्स कर सकते हैं, यह शिविर पूरी तरह निःशुल्क है, आयोजक मंडल ने आश्वासन दिया की आगे भी इसी तरह लगातार समाज को स्वास्थ्य लाभ देने हेतु संकल्प लिया की आगे भी इसी प्रकार के कार्यकर्म अनवरत राशय तेली साहू महा संगठन इंदौर परिवार देता रहेगा, कार्यक्रम के आयोजक श्री संदीप साहू सहित सलूजा आई केयर हॉस्पिटल के सभी डॉक्टरो ने सभी समाजिक बंधु ? को इस कार्यक्रम में उपस्तिथ होने के लिए बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाये दी ।