सिवनी, रविवार को तेली साहू समाज बरघाट ब्लॉक इकाई के अन्तर्गत हाल ही में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जीते हुए सामाजिक जनप्रतिनिधि जिसमें, पंच, सरपंच, पार्षद, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य एवं श्री मति इमरता साहू नगर परिषद अध्यक्ष बरघाट सहित सभी सदस्यों का समस्त तेली साहू समाज बरघाट ब्लॉक इकाई जिला सिवनी के द्वारा सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक श्री किशोर समरिते जी कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री रविकरण साहू जी प्रदेश अध्यक्ष राष्टीय तेली साहू महासंगठन मध्य प्रदेश, विशिष्ट अतिथि श्री गुलाब सिंह गोल्हानी कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष(ऋक्षस्रू) एवं जगन्नाथ स्वामी मां कर्मा सामाजिक जनजागृति रथ यात्रा प्रदेश प्रभारी, नारायण साहू मंडला, राजेश साहू बरघाट ब्लॉक इकाई अध्यक्ष, एवं वरिष्ठ समाज सेवी श्री मदन साहू, श्री विष्णु साहू, श्री हरि साहू सहित सेकड़ो की संख्या में साहू समाज की उपस्थिति प्रदान की गई।
मंच में उपस्थित श्री किशोर समरिते,श्री रवि करण जी साहू, श्री गुलाब सिंह गोल्हानी,श्री राम साहू, श्री मदन साहू, श्रीचेन सिंह, श्री आनंद गोल्हानी, श्री विष्णु साहू, श्री हरि साहू, श्री राजेश साहू ब्लॉक अध्यक्ष बरघाट एवं वरिष्ठ समाजसेवीयों द्वारा श्रीमति इमरता साहू,नव निर्वाचित नगर परिषद अध्यक्ष बरघाट, सहित सभी जीते हुए सामाजिक जनप्रतिनिधियों को को प्रशस्ति पत्र, शाल श्रीफल,तलवार भेंट कर, एवं पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान अपने उद्बोधन के माध्यम से श्री किशोर समरितेजी, श्री रविकरण जी, श्री गुलाब सिंह गोल्हानी ने कहा गया कि हमारा मध्य प्रदेश का साहू समाज राजनीति, शिक्षा, रोजगार, आदि क्षेत्रों में समाज की उपेक्षा की जा रही है, एवं हमारे मौलिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है, जिसकी पूर्ति के परिपालन में हमें एकजुट होने की आवश्यकता है, हमें हमारी साहू समाजकी संख्या के आधार परराजनीति के क्षेत्र में आगे आकर जनप्रतिनिधित्व बढ़ाने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को चुनाव में सहभागिता देते हुए ग्राम पंचायत से लेकर विधानसभा लोकसभा में अपनी पहचान को कायम करना होगा, सामाजिक जनजागृति को लेकर समाज में, शिक्षा रोजगार और राजनीति सामाजिक एवं राजनीतिक आदि के क्षेत्रों में समाज को प्रत्येक क्षेत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए नितांत आवश्यकता महसूस की जा रही है, हमें हमारे प्रदेश में साहू समाज को सामाजिक मूल्य की स्थापना के लिए, सामाजिक एकता के साथ एक समाज श्रेष्ठ समाज का निर्माण करते हुए, समाज के सर्वागीण विकास हेतु, 19 मार्च 2023 को जंबूरी मैदान भोपाल में 500000 सामाजिक बंधुओं को पहुंच कर शक्ति परीक्षण आंदोलन को सफल करने के लिए, मध्य प्रदेश की सभी जिलों की ब्लॉक इकाइयों व कस्बों में, जंबूरी मैदान भोपाल भरने के लिए अधिक से अधिक संख्या में शक्ति परीक्षण हेतु हमारा साहू समाज को उपस्थित की अपील की गई। जंबूरी मैदान भोपाल भरने के लिए प्रदेश अध्यक्ष एवं उनकी सहयोगी समस्त कार्यकारिणी टीम आमंत्रणलेकर सामाजिक जनजागृतिप्रचार प्रसार के माध्यम से जगन्नाथ स्वामी मां कर्मा सामाजिक जन जागृति रथ यात्रा पूरे प्रदेश में निकाली जा रही है, जिसमें सभी हमारे सामाजिक बंधुओं ने रथ यात्रा को सफल करने एवं रथ यात्रा में शामिल होने के लिए समय दान देने का संकल्प लिया। प्रदेश अध्यक्ष श्री रविकरण जी द्वारा विनम्र अपील की गई। कार्यक्रम में और भी सभी मातृशक्तियों एवं वरिष्ठ समाजसेवी सदस्यों ने अपने समाज हित में सारगर्भित उद्बोधन दिए, कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों एवं सामाजिक बंधुओं सहित भोजन प्रसादी ग्रहण करने पश्चात कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई। मंच का संचालन श्री हेम नारायण साहू ने किया। कार्यक्रम की सफलता का श्रेय समस्त ब्लॉक इकाई आयोजन समिति साहू समाज कार्यकारिणी को जाता है। कार्यक्रम के अंत में मंच का आभार प्रदर्शन श्री राजेश साहू ब्लॉक अध्यक्ष बरघाट के द्वारा किया गया। उन्होंने उपस्तिथ सभी समाजिक बधु? को इस सम्मान समारोह में उपस्तिथ होने के लिए बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाये दी।
संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade