कल्पेश के हत्यारों की गिरफ्तारी की संताजी ब्रिगेड और तेली समाज महासभा प्रदेश की मांग

    कन्हान -  नागपुर से कन्हान बोरडा होते हुए बनपुरी घरलौट रहे कल्पेश बावनकुले की अज्ञात युवकों ने हत्या करने से कन्हान शहर व ग्रामीण क्षेत्र में भय का माहौल निर्माण हुआ है.हत्या करनेवाले आरोपियों को 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर कन्हानव ग्रामीण क्षेत्र में रात के समय नियमित पुलिस गश्त कर नागपुर बाइपास फोरलेन महामार्ग के बोरडा रोडचौक में पुलिस चौकी व सीसीटीवी कैमरे तुरंत लगाये.अन्यथा उग्र आंदोलन की चेतावनी पूर्व सांसद प्रकाश जाधव केनेतृत्व में शिवसेनारामटेक विधानसभाव संताजी ब्रिगेड, तेली समाज महासभा प्रदेश उपाध्यक्ष महेन्द्र भुरेव्दारा उपविभागीय पुलिस अधिकारी मुख्तार बागवान को प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन देकर दी.

Demand of Santaji Brigade and Teli Samaj Mahasabha pradesh for the arrest of the killers of Kalpesh    बुधवार को पूर्व सांसद प्रकाश जाधवकेनेतृत्व में शिवसेनारामटेक विधानसभा क्षेत्र के प्रेम रोडेकर व संताजी ब्रिगेड, तेली समाज महासभा महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष महेन्द्र भुरे के नेतृत्व में शिवसेना व तेली समाज केसंयुक्त प्रतिनिधी मंडल ने कामठी उपविभागीय पुलिस अधिकारी कार्यालय कन्हान मुख्तार बागवान से मिलकर चर्चा की. शनिवार 1 सितंबर की मध्यरात्रि कल्पेश भगवान बावनकुले, बनपुरी निवासी की कुछ अज्ञातयुवकों नेहत्याकी.परंतु आज चार दिन बाद भी आरोपी गिरफ्तार नही हुए. इससे बनपुरी, कांद्री-कन्हानव ग्रामीण क्षेत्रीय का माहौल निर्माण हुआ है. तेली समाज और नागरिकों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष निर्माण हो रहा है. इसलिए कांद्री से नगरधन रोड व नागपुर बाइपास फोरलेन महामार्गा के बोरडा रोड चौक से कन्हान नदी पूल तक तथा कन्हान शहर व ग्रामीण क्षेत्र में रात के समय पुलिस पेट्रोलिंगनियमितकरने और महामार्ग के बोरडा चौकों सीसीटीवी कैमरे व पुलिस चौकी तुरंत लगाने की मांग कर कल्पेश बावणकुले के हत्यारों को 48 घंटे में गिरफ्तार करें अन्यथा तेली समाज संपूर्ण महाराष्ट्र में सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगा व निर्माण होनेवाली स्थिति के लिए पुलिस प्रशासन जिम्मेदार होगा, ऐसी चेतावनी दी गई. उपविभागीय पुलिस अधिकारी बागवानने कांद्री, नगरधन व बोरडा चौक से कन्हान नदी पुल तक रात की पुलिस गश्त रात से ही शुरू करने का आश्वासन दिया व बोरडा चौकों सीसीटीवीकैमरे व चौकी लगाने के बारे में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा कर वकल्पेश के हत्यारों को जलद से जल्द खोजकर गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया. प्रतिनिधी मंडल में पूर्व सांसद प्रकाश जाधव, प्रेम रोडेकर,दिलीपराईकवार,प्रभाकर बावने, रूपेश सातपुते, पुरुषोत्तम येनेकर, गोविंद जुनघरे, नरेंद्र खडसे, प्रविण गोडे,अनिल ठाकरे, लल्लणकुशवाह,मनोजमेश्राम,बल्ला यादव, विजय बोरकर, संताजी ब्रिगेड तेली समाज महासभा महाराष्ट, के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश भोंदे, रवि घावडे, विजय बावनकुले, सुरेश पारधी, प्रभाकर सावरकर, नंदु घावडे, प्रमोद देशमुख, शुभम घावडे, विठ्ठल बावनकुले, दिलिप देशमुख, मोहन धांडे, अनिल बारई, आशिष बावनकु ले, नितिन लेंडे आदि प्रमुखता से उपस्थित थे.

दिनांक 20-09-2022 17:51:10
You might like:
Sant Santaji Maharaj Jagnade Sant Santaji Maharaj Jagnade
संत संताजी महाराज जगनाडे

About Us

Teliindia.in it is a website
of teli Galli magazine.
It is about teli Samaj news and
teli Samaj matrimonial From 40 years

Thank you for your support!

Contact us

Teli India, (Abhijit Deshmane)
Pune Nagre Road, Pune, Maharashtra
Mobile No +91 9011376209, +91 9011376209
Email :- Teliindia1@gmail.in