बून्दी जिले के गोठड़ा क्षेत्र के मजरा पीपल्या में स्थित राठौर तेली गुलानिया कुलदेवी मंदिर परिसर में नवीनगठित राठौर तेली गुलानिया कुलदेवी जनसेवा समिति का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। जिसमें कोटा, बून्दी , बारां, झालावाड, अजमेर, भीलवाडा, टोंक, पाली, उदयपुर, चित्तोडगढ,जयपुर, अलवर और गुजरात, मध्यप्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश में निवासरत गुलानिया गौत्रबंधु सम्मिलित हुए । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक चन्द्रकान्ता मेघवाल थी । अध्यक्षता गोठड़ा सरपंच राखी झंवर ने की ।
समिति के अध्यक्ष सोभाग बिहारी राठौर व संयोजक सचिव भंवर लाल राठौर कार्यक्रम में नवीन समिति को माल्यार्पण व साफा बंधवाकर अतिथियों ने शपथ दिलाई। अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि ने माताजी मंदिर परिसर में विकास हेतु हरसंभव सहयोग करने आश्वासन देते हुए कहा कि सभी समाजों मे सभी को अपने कुलदेवियों और पुर्वजो की थातियाँ को स्मरण करते हुए उनके स्थानों और मंदिरों को संरक्षण देने का कार्य करना चाहिए । ताकि सभी समाज और गौत्रवधु अपनी जडों से जुड सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही सरपंच ने माताजी प्रांगण में पानी की सुविधा हेतु ट्यूबवेल लगवाने व मेगा हाईवे से माताजी के मंदिर तक सड़क बनवाने की घोषणा की। उसके बाद आमसभा आयोजित हुई। जिसमें गुलानिया परिवार के सदस्यों ने मातारानी के मंदिर परिसर विकास हेतु एकमुश्त व पंचवर्षीय योजना में प्रतिवर्ष एक हजार रुपए अनुदान की राशि भेंट की। इससे पूर्व शनिवार रात्रि को मंदिर परिसर में भजन संध्या आयोजित हुई। जिसकी शुरुआत बंथली के भेरूलाल गुलानिया तथा संजना राठौर ने ज्योत प्रज्ज्वलित से हुई। भजन संध्या मे भजनों के बीच बीच जोरदार नृत्य कर आनंद लिया। कार्यक्रम में भोजन व भजन संध्या की व्यवस्था बन्थली निवासी भेरूलाल गुलानिया ने की। मंच संचालन विष्णु राठौर ने किया व अंत मे कोषाध्यक्ष महावीर साहू ने सभी का आभार जताया। इस दौरान ओ.पी. गुलानिया, यशवंत राय गुलानिया, सुख लाल साहू, रामनिवास बोहरा, दीपेन्द्र गुलानिया, रमेश राठौर, बाबू लाल राठौर, मदन भाई, छीतर लाल, रीपेन्द्र गुलानिया, हीरा लाल गुलानिया, महावीर प्रसाद साहू, धनराज राठौर, लोकेश गुलानिया, मोहन लाल राठौर, ओमप्रकाश राठौर, मोनू साहू, राजकुमार राठौर, रामपाल राठौर, संजना, लाड़ राठौर, देवराज गुलानिया, कैलाश गुलानिया, जंगदीश नारायण, हरीश गुलानिया, रघुवीर राठौर, अभय, नेमीचन्द गहलोत, हेमन्त, नाथू लाल, शंभू लाल, आशीष सहित समाजबंधु उपस्थित थे ।