भाजपा जिलाध्यक्ष तेली शामिल हुए विधानसभा चुनावों की दौड़ में

प्रदेश में 44 में से 14 जिलाध्यक्षों ने जताई चुनाव लड़ने की इच्छा ।

     भीलवाड़ा भाजपा के जिलाध्यक्ष द्वारा विधानसभा चुनाव लड़ने की मंशा जताने के फलस्वरूप प्रदेश में भाजपा संगठन में भारी फेरबदल होने की संभावनाएं जताई जाने लगी है। प्रदेश के 44 में से 14 जिलाध्यक्षों में से कुछ ऐसी ही इच्छा जताई कि पिछले तीन-चार सालों की संगठन के प्रति वफादारी और कड़ी मेहनत तथा धरातलीय सक्रियता के जरिये अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के फलस्वरूप उनका आधार और विश्वास जनता में काफी बढ़ा है। भाजपा की बुधवार को हुई बैठक के साथ ही विधानसभा चुनावों को लेकर जोरदार राजनीतिक सरगर्मी शुरू हो गई है। वहीं भाजपा के अन्य दावेदारों के नाम भी इसके साथ ही सामने आना शुरू हो जायेंगे। अभी फिलहाल कुछ नेता दामोदर अग्रवाल, धनराज गुर्जर आदि गुजरात विधानसभा चुनावों में भाजपा की अलख जगाने में लगे हुए हैं। उनके आने पर यह सरगर्मी और शुरू हो जाएगी।

BJP Jila Adhyaksh Teli Shamil Hue vidhansabha Chunav ki Daud mein    जिलेभर में उनकी सक्रियता को देखते हुए और अपने परिश्रम के परिणामस्वरूप आगामी विधानसभा चुनावों में टिकिट की दावेदारी जताने लगे हैं। भीलवाड़ा में भी संगठन की दृष्टि से प्रदेश के हर कार्यक्रम में भीलवाड़ा को अग्रणीय रखने तथा सभी कार्यकर्ताओं को संगठित रखने के साथ ही जिले में भाजपा संगठन की रीति-नीति जन-जन तक पहुंचे इसके लिए नवाचार करने में जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली की सक्रियता को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। जिलाध्यक्ष तेली की पहल और रचनात्मक सोच के चलते प्रदेश में भीलवाड़ा पहला कमल पट्टिका अभियान चलाने वाला जिला बना। जिसकी केन्द्रीय नेतृत्व ने भी सराहना की। भाजपा के प्रदेश प्रभारी चन्द्रशेखर हो या प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी जिलाध्यक्ष तेली द्वारा संगठन हित में किये गये कार्यों की भरपूर प्रशंसा कर उनका हौसला बढ़ाया। दीपावली के बाद प्रदेश भाजपा में 44 में से 14 जिला अध्यक्षों के विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छाओं के चलते उन्हें बदले जाने की कवायद तेज हो गई है। भीलवाड़ा जिला भाजपा संगठन नए जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली के नेतृत्व में पिछले 3 वर्षों में पंचायत चुनाव से लेकर नगर पालिका चुनाव में सफलता प्राप्त की है वही पिछले 3 वर्षों में संगठनात्मक गतिविधियां भी विपक्ष में होने के बावजूद भारी सक्रियता के साथ में काम किया है इस दौरान भीलवाड़ा में कई संगठनात्मक और आंदोलन में गतिविधियां संपन्न की गई है। जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली की नेतृत्व क्षमता तथा संगठनात्मक सोच के साथ में मजबूती से काम कर आमजन को राहत तथा पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्मान और स्वाभिमान के साथ में जिम्मेदारियां देने का काम किया है। पिछले 1 वर्ष से जिले भर में संगठनात्मक गतिविधियों के सरचना का काम भी तेज गति से चल रहा है जिसमें भीलवाड़ा जिला राजस्थान में अपनी अलग ही की पहचान बना चुका है । कोरोना के समय में भीलवाड़ा भाजपा संगठन जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली के नेतृत्व में जिले के सभी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने मिलकर ऐतिहासिक सेवा समर्पण के कार्य किये। इसके चलते राजस्थान के टॉप 5 जिलों में भीलवाड़ा जिले की गिनती होती है। इसी के साथ राजस्थान प्रदेश नेतृत्व एवं केंद्रीय मंत्रियों व बड़े पदाधिकारियों के दौरे हुए जिसमें जिला संगठन ने सक्रियता और कुशलता के साथ में कार्यक्रम आयोजित किए हैं । दूसरी ओर भीलवाड़ा जिला भाजपा अध्यक्ष की सक्रियता के चलते जिले के कई बड़े वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों के भी जिलाध्यक्ष की सक्रियता को लेकर कई बार शिकायतें और नाराजगी भी प्रदेश नेतृत्व को जाहिर की है। लेकिन प्रदेश नेतृत्व का मानना है कि जिले में संगठनात्मक आंदोलन आत्मक और पंचायत और नगर पालिका चुनाव में परिणाम सकारात्मक और पार्टी के पक्ष में रहे हैं। इस कारण भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली को प्रदेश नेतृत्व की पसंद माना गया और जिला संगठन की कई बार मंचो पर प्रदेश के कई वरिष्ठ नेताओं द्वारा प्रशंसा की गई है। वहीं प्रदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के भी चहते व नजदीकी जिलाध्यक्ष में से एक हैं। भीलवाड़ा जिले में भाजपा जिला अध्यक्ष तेली की संगठनात्मक और अनुशासनात्मक कार्यशैली से जिले में बढ़ती लोकप्रियता के चलते जिले कई बड़े नेताओं ने कई बार शिकायत और आरोप-प्रत्यारोप लगाएं लेकिन उनकी शिकायतें आधारहीन बनावटी और राजनीतिक होने के चलते अनसुनी कर दी गई। जिले में हुए पंचायत और पालिका चुनाव में विधायकों और अन्य जनप्रतिनिधियों को तवज्जो नहीं देने के कारण उनकी नाराजगी कई बार पार्टी कार्यक्रमों में अनुपस्थिति के माध्यम से जाहिर करते रहे हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली से उनसे हुई बातचीत में बताया कि प्रदेश नेतृत्व ने उन पर विश्वास कर कर जो जिम्मेदारी दी गई है उसे पूरी गंभीरता के साथ जिम्मेदारी पूर्वक निभा रहा हूं। उनका प्रयास है कि जिले सातों विधानसभा सीटों पर भाजपा भारी मतों से विजय हो इसके लिए जिले भर में दिन रात मेहनत कर पार्टी संगठन को मजबूत और कार्यकर्ताओं को सम्मान व आम जनता को राहत दिलाने के लिए कार्य कर रहे हैं । साथ ही प्रदेश नेतृत्व भविष्य में जो भी आदेश निर्देश और जिम्मेदारी देगा उसे भी पूरी तरह निभाएंगे ।

दिनांक 31-10-2022 20:34:06
You might like:
Sant Santaji Maharaj Jagnade Sant Santaji Maharaj Jagnade
संत संताजी महाराज जगनाडे

About Us

Teliindia.in it is a website
of teli Galli magazine.
It is about teli Samaj news and
teli Samaj matrimonial From 40 years

Thank you for your support!

Contact us

Teli India, (Abhijit Deshmane)
Pune Nagre Road, Pune, Maharashtra
Mobile No +91 9011376209, +91 9011376209
Email :- Teliindia1@gmail.in