टोंक । साहू समाज टोंक का सामूहिक विवाह सम्मेलन देवउठनी एकादशी के अबूझ मुहूर्त पर शुक्रवार को घण्टाघर स्थित साहू समाज मंदिर श्रीसीताराम में सम्पन्न हुआ। मन्दिर ट्रस्ट अध्यक्ष माधोदास साहू ने बताया कि इस सम्मेलन में विवाह योग्य मात्र 3 जोड़े ही पंजीकृत होने के बावजूद समाज के भामाशाहों द्वारा तन-मन-धन से किये गए सहयोग व समाज की इच्छाशक्ति को देखते हुए सम्मेलन का आयोजन निरस्त करने के बजाय पिछले वर्षों में आयोजित सम्मेलनों से भी अधिक धूमधाम से सम्पन्न हुआ, जिसमें तीनों जोड़ों को सम्मेलन समिति द्वारा दिये गए सामान के अतिरिक्त समाज के लोगों ने विभिन्न प्रकार के वस्त्रों, बर्तनों आदि के उपहार भेंट कर मालामाल कर दिया। तीनों जोड़ों की भव्य निकासी बैंड बाजे की मधुर ध्वनियों से निकाली जाकर हजारों लोगों की उपस्थिति में आशीर्वाद समारोह में वरमाला कराई गई, तत्पश्चात आचार्य घनश्याम दाधीच व उनके सहयोगी पंडितों द्वारा विधिवत पाणिग्रहण संस्कार कराया गया। उल्लेखनीय है कि समाज के मंदिर में सामूहिक विवाह सम्मेलन पहली बार आयोजित हुआ, जिसमें प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन भी किया गया, साथ ही लक्ष्मीनारायण भगवान की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा भी मन्दिर के प्रथम मंज़िल पर रामावतार बलरेवा द्वारा करवाई गई तथा बालाजी की मूर्ति मन्दिर प्रांगण में ही दक्षिणमुखी स्थापित करवाई गई। मंच संचालन गायक धनराज साहू व जगदीश बहीर द्वारा किया गया।
सम्मेलन में सीताराम मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष माधोदास साह, विधि अधिकारी नगर परिषद विशाल चौधरी, सीएमएचओ सेवानिवत्त डॉ. बाबूलाल साहू, कैलाश शालीवाल, गायक धनराज साहू, पार्षद बादल साहू, पार्षद रामचरण साहू, बाबूलाल शास्त्री, रामावतार चौहान, कैलाश बलसोरा, रामावतार बलरेवा, जुगल बलरेवा, किशनलाल आसरवा, जगदीश बहीर, सूरज साहू, महावीर साहू, रमेश गुलानिया, मुन्नालाल, विशाल पहलवान, विश्वजीत साहू, एड. बसंतीलाल चौधरी, एड. नवरत्न साहू, एड. रामलक्ष्मण साहू, रामबाबू साहू, सत्यनारायण झालीवाल, पानमल साहू, गोरधन अरनिया माल, कन्हैया पटेल, गोपाल बलरेवा, मुन्ना बियानी, पवन झालीवाल, श्याम बियानी, टीकम साहू, चंद्रप्रकाश साहू, राजेन्द्र बोहरा, प्रकाश पंचोली, बनवारीलाल, शम्भू बरुनिया, राजाराम मंगरोला, लाला मावर, शेखर साहू, सहित जिले व जिले से बाहर के समाज बंधुओं ने भाग लिया।