जयपुर - राजस्थान तेली पिछड़ा वैश्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एसएन साहू व प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीनारायण साहू प्रदेश सचिव गोविंद साह प्रदेश सगठन मंत्री एडवोकेट रुद्र प्रताप साहू व पूरी टीम के लगातार प्रयासों से सरकार ने अब इनकी मांगो पर गभीरता से विचार करते हुए राजस्थान में भी छत्तीसगढ़ व आंध्रप्रदेश की तर्ज पर तेल घाणी बोर्ड के गठन की प्रक्रिया पर काम करना शुरू कर दिया है । जल्द ही सरकार इसकी औपचारिक घोषणा करते हुए इसका कैबिनेट में अनुमोदन करवाकर बोर्ड गठन की मंजूरी देगी जिससे तेली समाज को परम्परागत व्यापार के साथ साथ रोजगार के अनेक अवसर उपलब्ध हो सकेगे। आपको बता दे साहू ने पूरे राजस्थान के लगभग सभी जिलों में सभाएं कर व पिछले दिनों से लगातार सभी बड़े बड़े जनप्रतिनिधियों से लगातार मुलाकात करके सरकार पर राज्य में तेल घाणी बोर्ड की मांग कर चुके है इसी का परिणाम है की अब सरकार ने इनकी मांग पर गम्भीरता से विचार करते हुए काम शुरू कर दिया है इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष एस. एन. साहू ने बताया कि कोई भी सरकार हो जो समाज हित मे काम करेगी समाज उसको पूरा समर्थन करेगा.