भेल - भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नारायण सिंह कुशवाह ने भेल कर्मचारी चंद्रमोहन साहू को जिला भोपाल ग्रामीण का प्रभारी नियुक्त किया है। इस पर हिन्दू संस्कृति समिति अयोध्या बायापास के सचिव नवल किशोर मीणा, सहसचिव बीके शुक्ला, संयोजक केआर चौकसे, राजेश डोंगरे ने साहू का सम्मान किया ।