भोपाल । 1 नवंबर 2022 को संतोष राज साहू जिला अध्यक्ष आईटी प्रकोष्ठ भोपाल मध्य प्रदेश, राष्ट्रीय तेली साहूमहा संगठन मध्य प्रदेशको जन्म दिवस के दिन एक खास मुलाकात हिंदी साहित्यकार एव कवि आदरणीय श्री हरीनारायण सिंह हरि जी से उनके निवास हरिद्वार जौनापुर मोहद्दीनगर समस्तीपुर बिहार में की, उन्होंने संतोष राजसाहू को अपने द्वारा रचित चक्रव्य और कर्ण नामक पस्तक देकर और शॉल पहनाकर सम्मानित किया, संतोष राजसाहू ने जन्म दिवस के दिन उनके चरणों को छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया, आदरणीय श्री हरिनारायण सिंह हरि जी ने अपने साहित्यिक जीवन के बारे में संक्षेप में चर्चा कर जीवन जीने का अमूल्य सार दिया, उन्होंने कैसे सफल व्यक्ति बनेंगे उसके बारे में भी अपना महत्वपूर्ण ज्ञान दिया। साहित्यकार आदरणीय श्री हरिनारायण सिंह हरिजी के बारे में संक्षिप्त परिचय इस प्रकार है
नाम - हरिनारायण सिंह हरि
जन्म - 2 जनवरी, 1958 जन्मस्थान - जौनापुर (राजपुर), जिला - समस्तीपुर (बिहार) लेखन - हिन्दी व बज्जिका में प्रकाशित कृतियाँ -प्रबंधकाव्य-चक्रव्यूह और कर्ण (बज्जिका) अभिमन्यु और राधेय ( हिन्दी ) । कविताएँ- मन नहीं थिर आजकल, आज का यक्षप्रश्न, राष्ट्रमन और अजब यह वक्त गीत/नवगीत - हआ कठिन अब सच-सच लिखना,समय के थपेडे, मुक्त मन के गीत और बुद्ध रहे चीत्कार ।लघुकथा- मेरी लघुकथाएँ। प्रकाश्य- बिहान के बात कर (बज्जिका काव्य संग्रह), सिमट गये संवाद(दोहा संग्रह) और किताब के बहाने (समीक्षा)। संपादित कृतियाँ यथार्थ के धरातल पर (काव्य संकलन) और रक्तबीज (लघुकथा संकलन), कई पत्रिकाओं के संपादन से संबद्ध। उपलब्धियाँ- कविता कोश द्वारा दिल्ली के विश्व पुस्तक मेला - 2019 में आयोजित उत्तर भारतीय भाषा, बोली और साहित्य एक परिचर्चा में बज्जिका भाषा का प्रतिनिधित्व । साहित्य परिषद्, मोहिउद्दीन नगर (समस्तीपुर) के संस्थापक व वर्तमान सचिव । विद्यावाचस्पति की मानद उपाधि,विक्रमशिला हिन्दी विद्यापीठ, ईशोपुर भागलपुर । हिन्दी साहित्य सम्मेलन,प्रयाग ; बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन,पटना ; साहित्यकार संसद,समस्तीपुर मंदाकिनी मंच,रानी,बेगूसराय ; हिन्दी भाषा साहित्य परिषद, खगड़िया; जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन,हाजीपुर ; तथागत सांस्कृतिक फाउण्डेशन व अरुणादित्य ट्रस्ट मुजफ्फरपुर समेत कई साहित्यिक संस्थाओं द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित - पुरस्कृत ।सम्प्रतिकेएसएस कॉलेज, मोहिउद्दीन नगर (समस्तीपुर) में राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष पद से अवकाश प्राप्त कर चुके हैं ।