52 जिलों से निकलेगी नर्मदा यात्रा, 5 लाख समाजजन एकत्रित करने का राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन का लक्ष्‍य

इन्दौर संभाग में प्रदेश स्तरीय राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के तत्वाधान में बैठक हुई सम्पन्न ।

    दिनांक 13/11/2022 दिन रविवार को प्रदेश में निवासरत राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारीयों सहित विशाल संख्या में हमारे पदाधिकारी सामाजिक गणमान्य जनों की गरिमामई उपस्थिति पीथमपुर इंदौर में प्रदान की गई, जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री किशोर जी साहू मुख्य कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष, एवं कार्यक्रम के अध्यक्षता श्री रवि करण जी साहू प्रदेश अध्यक्ष एवं सभी राष्ट्रीय प्रदेश एवं जिला पदाधिकारियों सहित कार्य समिति की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न की गई।

Rashtriya Teli Sahu Maha Sangathan aims to collect 5 lakh people     कार्यक्रम की शुरुआत में दीप प्रज्वलित करने के बाद मां कर्मा की आरती पूजन सभी सामाजिक पदाधिकारियों, सदस्यों द्वारा की गई। बैठक को लेकर कार्यवाही चालू की गई, जिसमें आज़ की बैठक का मुख्य उद्देश्य है कि प्रदेश में निकाली जा रही जगन्नाथ स्वामी मां कर्मा सामाजिक जनजागृति रथ यात्रा, जो कि  त्रिस्तरीय  नगरीय निकाय चुनाव में आचार संहिता लगने एवं बरसात के कारण यह यात्रा स्थगित करना पड़ी थी जिसे अतिशीघ्र मध्य प्रदेश के बाकी जिलों में दिनांक 23/11/22 से पुनः निकाली जाना सुनिश्चित किया गया है।

Narmada Yatra will start from 52 districts  Rashtriya Teli Sahu Maha Sangathan aims to collect 5 lakh people     जिसमें आज की बैठक में मुख्य रुप से श्री किशोर जी साहू जबलपुर, श्री रवि करण जी साहू जबलपुर, श्री सन्तोष जी राठौर खंडवा, श्री अशोक जी साहू छिंदवाड़ा, श्री चंदन साहू नर्मदापुरम, श्री राम चन्द्र जी साहू ब्यावरा,श्री गुलाब सिंह गोल्हानी लखनादौन, श्री भोलानाथ साहू सिंगरोली, श्री रामेश्वर साहू जबलपुर, श्री गिरीश बंटी साहू भोपाल, श्री बेड़ी लाल साहू जबलपुर, श्री रवि साहू भोपाल, श्री सन्तोष राज साहू भोपाल, श्री दुर्गेश साहू डिंडोरी, श्री बद्री प्रसाद साहु डिंडोरी, श्री नारायण प्रसाद साहू मंडला, श्री पवन कुमार साहू गुना, श्री नीरज साहू गुना, श्री मनोज साहू गुना, श्री प्रकाश साहू इन्दौर, श्री मनीराम साहू, श्री मदन साहू, श्री राकेश साहू धार, श्री उमेश साहू इंदौर, महेंद्र साहू इंदौर, श्री जे पी साहू इन्दौर, श्री विशाल साहू श्री राजेश साहू श्री गोकुल साहू श्री मुकेश साहू धार, श्री श्रीमती मंजू साहू महिला प्रकोष्ठ ब्यावरा, श्रीमती ममता पंकज साहू इंदौर, श्रीमती भारती साहू इंदौर, श्रीमती माधुरी साहू इंदौर, श्रीमती श्वेता रूप साहू इंदौर, श्रीमती संगीता साहू इंदौर, श्री रमेश चंद्र साहू इंदौर, श्री महेन्द्र सिंह साहू, श्री कैलाश चंद साहू बिजाले इंदौर, श्री त्रिलोक चंद्र साहू इंदौर, श्री डॉक्टर एच आर साहू इंदौर, श्री साहू विनोद गुप्ता उज्जैन, श्री राजकुमार साहू इन्दौर, श्री अमर राजा साहू इंदौर, श्रीमती विमला देवी साहू इंदौर, श्रीमती लीला साहू इंदौर, श्रीमती ललिता साहू इंदौर, श्री मनोज साहू इंदौर, खेमसिंह साहू इन्दौर, श्री मुन्ना लाल साहू शिवपुरी, श्री जगदीश साहू शिवपुरी, श्री घासी राम साहू शिवपुरी, श्री नरेंद्र साहू शिवपुरी, श्री सुनील कुमार साहू उमरिया, श्री कैलाश साहू शहडोल, श्री राधेश्याम साहू उमरिया, श्री सज्जन साहू उमरिया, श्री विनोद साहू कटनी, लोकेश साहू, श्री नागेश साहू इन्दौर, श्री ओम प्रकाश साहू शहडोल, सहित सभी सामाजिक बंधुओं की गरिमामयी उपस्थिति प्रदान की गई।
 
    बैठक में उपस्थित सभी राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारियों सहित कार्यकारिणी को श्री गुलाब सिंह गोल्हानी के द्वारा रथयात्रा से सम्बंधित 19 मार्च 2023 के भोपाल के आयोजन को सफल करने की अपील करते हुए रथ यात्रा को सफल बनाने हेतु, बनाये गए एजेंडा के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी, अपने उद्बोधन में श्री रवि करण जी साहू, श्री किशोर साहू, श्री चंदन साहू, श्री जे पी साहू, श्री प्रकाश साहू, श्री सन्तोष जी राठौर, श्री प्रकाश साहू ने  बताया कि हमें मध्य प्रदेश के सभी जिलो में निकाली जा रही मां कर्मा रथयात्रा एवं भोपाल जमबूरी मैदान में 19/03/2023 तेली महाकुंभ को सफल करने हेतु पूरी टीम एवं साहू समाज के सहयोग से कार्यक्रम को सफल करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ना है। आयोजन सफल करने के लिए विस्तार से जानकारी देते हुए यात्रा का मूल उद्देश्य 19 मार्च 2023 जंबूरी मैदान भोपाल में 500000 साहू समाज की संख्या में उपस्थिति के साथ तेली महाकुंभ साहू समाज की शक्ति परीक्षण हेतु यह आमंत्रण यात्रा प्रदेश के सभी जिलो में निकाली जा रही है।

    यह सभी को विदित है कि हमारे साहू समाज को संख्या के आधार पर  विधानसभा मैं कोई सम्मानजनक स्थान नहीं दिया जाता, आज तक किसी भी राजनैतिक पार्टियों द्वारा हमारे साहू समाज को निगम मंडल में विधानसभा में संख्या के आधार पर एक भी टिकिट नहीं दिया गया है। चाहे कार्यपालिका हो, विधायिका हो, न्यायपालिका या पत्रकारिता के क्षेत्र में समाज का स्थान आज भी जीरो स्तर पर स्थान रखा गया है। जिससे मध्यप्रदेश के समस्त साहू समाज में गंभीर रूप से रोष व्याप्त कर रहा है। जिसकी पूर्ति के परिपालन में राजनीति के क्षेत्र में की जा रही उपेक्षा को लेकर शक्ति परीक्षण हेतु आमंत्रण लेकर प्रदेश के प्रत्येक जिलों में रथ यात्रा निकाली जा रही है, के संबंध में सभी ने अपनी बात रखी।

    जिसमें प्रदेश के सभी पदाधिकारियों ने तन मन  धन के साथ सहयोग करने के लिए हाथ उठाकर संकल्प लिया है। और कार्यक्रम को विधिवत रूप से संपादित करने के लिए सभी वरिष्ठ समाजसेवियों पदाधिकारियों के द्वारा सारगर्भित सुझाव प्राप्त हुए, जगन्नाथ स्वामी मां कर्मा रथ यात्रा निकाली जाने के लिए पुनः सर्व सहमति बनाकर 23/11/ 2023 को यात्रा की शुरुआत करने के लिए उमरिया जिले से यात्रा प्रारंभ होगी तत्पश्चात रीवा संभाग में पहुंचेगी जिसका सभी की ओर से सर्वसम्मति बनाकर निर्णय लिया गया।

    रथयात्रा को प्रत्येक जिले में विधिवत संचालित करने के लिए जिला प्रभारी, संभाग प्रभारी की नियुक्तियां की जाना है। जिसमें जो उत्साही नवयुवक एवं वरिष्ठ समाजसेवी जो आज पहुंचे हुए थे, सभी राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारियों की सहमति एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री रवि करण साहू जी की अनुशंसा से

    श्री सन्तोष जी राठौर खंडवा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश महामंत्री एवं राष्ट्रीय तेली साहू महा संगठन के प्रदेश संगठन मंत्री, रथयात्रा भोपाल संभाग प्रभारी (जिसमें आपको 19 मार्च 2023 के आयोजन को सफल बनाने हेतु  जमबूरी मैदान भोपाल की सम्पूर्ण तैयारीयों की जिम्मेदारी हेतु आपको  भोपाल सम्भाग का प्रभार दिया गया।) आशीष गोल्हानी लखनादौन प्रदेश प्रवक्ता,  श्री रामेश्वर साहू जबलपुर-प्रदेश उपाध्यक्ष, श्री रवि साहू भोपाल प्रदेश मीडिया प्रभारी  श्रीमती जया साहू भोपाल ,प्रदेश मंत्री, श्री संतोष राज साहू प्रदेश प्रचार सचिव श्री विनोद कुमार गुप्ता जी को उज्जैन संभाग संरक्षक श्रीमती श्वेता रूप साहू संगठन मंत्री इंदौर श्रीमती विमला साहू संभागीय महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष इंदौर आप सभी पदाधिकारियों को राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यसमिति की अनुशंसा से यह जिम्मेदारी सर्वसम्मति से सौंपी गई है। सभी पदाधिकारियों को बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं

    बैठक की सम्पूर्ण व्यवस्था भोजन प्रसादी श्री प्रकाश जी साहू अलंकारम फर्नीचर डेकोर पीथमपुर इंदौर के द्वारा की गई है। जिसमें श्री जे पी साहू प्रदेश उपाध्यक्ष एवं इंदौर के सभी पदाधिकारियों का विशेष सहयोग रहा। अंत में श्रीमान प्रकाश साहू इन्दौर ने आज की बैठक में पहुंचे हुए सभी पदाधिकारियों समाजसेवीयों का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया

  कार्यक्रम में उपस्थित सभी राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारी, कार्यकारिणी सामाजिक बंधुओं का हार्दिक स्वागत और अभिनंदन किया और चुनाव में जीते हुए जनप्रतिनिधियों का भी सम्मान उन सभी को माल्यार्पण और स्मृति चिन्ह श्रीफल शॉल से सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले सभी पदाधिकारी कार्यकारिणी सदस्यों को श्री प्रकाश साहू जी द्वारा आभार  करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।

दिनांक 15-11-2022 22:51:30
You might like:
Sant Santaji Maharaj Jagnade Sant Santaji Maharaj Jagnade
संत संताजी महाराज जगनाडे

About Us

Teliindia.in it is a website
of teli Galli magazine.
It is about teli Samaj news and
teli Samaj matrimonial From 40 years

Thank you for your support!

Contact us

Teli India, (Abhijit Deshmane)
Pune Nagre Road, Pune, Maharashtra
Mobile No +91 9011376209, +91 9011376209
Email :- Teliindia1@gmail.in