ब्यौहारी - संत शिरोमणि मां कर्मा की आकर्षक झांकी (रथयात्रा) का नगर भ्रमण गया किया । श्री जगन्नाथस्वामी जनजाग्रति भव्य रथयात्रा दिनांक 24 नवम्बर दिन गुरुवार को बस स्टैंड देवी मंदिर से टंकीतिराहा होते हुए मुख्य मार्ग से जयकारों के साथ नगर भ्रमण करते हुए वार्ड क्रमांक 03 महाजन (साहू) टोला विजहीमार्ग ब्यौहारी में समापन किया गया। जिसमें दीपक गुप्ता, छोटू मनीष मिश्रा, हरिओम बड़कू, अनिल मिश्रा, रोशन नागपाल, श्यामजी खरिया, सुनील कोरी, सोनू नामदेव, मोनू, राधेश्याम, सुनील कुमार, मनोज कुमार, कामता, बाबूलाल, विजय कुमार, संजय, शिप्पू, अभिषेक, अनिल, अशोक दीपक कुमार, अमृतलाल छोटू, संजय आदि विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड ब्यौहारी द्वारा भगवान की सामूहिक आरती की गई एवं श्रीफल भगवा गमछा भेंट कर बरिष्ठ जनों का सम्मान किया गया। रविकरण साहू जे पी साहू रमाकांत साहू आर पी साहू वाल्मीक साहू राममिलन साहू नन्दलाल साहू एवं सुरेश साहू झिग्गू अध्यक्ष मां कर्मा साहू समाज संगठन ब्लाक ब्यौहारी का सम्मान हुआ ।
संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade