साहू समाज के राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है राष्ट्रीय गौरव दिवस समारोहः कैलाश सेठ

    बैतूल - अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा एवं युवा साहू समाज सेवा संगठन जिला बैतूल के साहू समाज का राष्ट्रीय गौरव दिवस समारोह का आयोजन बैतूल में आयोजित किया जा रहा है। अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रहलाद साहू ने बताया कि साहू समाज के इस राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री के अनुज प्रहलाद मोदी अहमदाबाद मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे एवं सुश्री पायल साहू मिस इंडिया डीसी 2019 विशेष अतिथि के रुप में शामिल होकर समारोह को गौरव प्रदान करेगी।

Sahu Samaj Rashtra Gaurav Pratik Rashtriya Gaurav Divas samaroh    अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य कैलाश साहू मोरखा ने बताया कि साहू समाज के राष्ट्रीय गौरव दिवस समारोह में साहू समाज का राष्ट्रीय स्तर पर विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन समारोह भी आयोजित किया जाएगा।

    आमला ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती सरिता पवन साहू ने बताया कि साहू समाज के राष्ट्रीय गौरव दिवस समारोह में साहू समाज के दानदाताओं का विशेष रूप से सम्मान समारोह का आयोजन भी किया जा रहा है जिसमें मिस इंडिया डीसी 2019 के हाथों समाज के भामाशाहों का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।

     समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश साह वोरदेही ने बताया कि साहू समाज के इस राष्ट्रीय समारोह में साहू समाज की पत्रिका कन्यादान का विमोचन किया जा रहा है जिसमें समाज के विवाह योग्य युवक- युवतियों की जानकारी के अलावा समाज के ऐतिहासिक जानकारी भी संकलन किया गया है। अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा के आमला ब्लॉक अध्यक्ष पवन साह ने बताया कि बैतूल जिले में होने वाले आयोजनों की बैतूल जिले में ही चर्चा नहीं होती वरन देश प्रदेश के चारों कोनों में आयोजन की हमेशा चर्चा रहती है। बैतूल जिले का यह एकमात्र संगठन है जिसकी पूरे हिंदुस्तान में चर्चा होती है।

    अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा के जिला संयोजक ओम प्रकाश नायक ने बताया कि साहू समाज के राष्ट्रीय गौरव दिवस समारोह में इस वर्ष नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के सम्मान समारोह का आयोजन भी किया जा रहा है। अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा के जिला उपाध्यक्ष सदा साह ने बताया कि अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा का प्रयास है कि साह समाज के लोगों की मदद कर उनका जीवन स्तर ऊंचा उठे ऐसी योजनाएं 25 दिसंबर को समाज के लिए समर्पित की जाएगी। जिला महासचिव आनंद साह ने बताया कि पीड़ित मानवता की सेवा करना ही सच्ची मानव सेवा है।

    हमारा प्रयास रहेगा कि आने वाले समय में हम लगातार सामाजिक गतिविधियों का आयोजन कर समाज के लोगों को एक दूसरे से जोड़ने का काम करें।

बुराई ना करें कुछ करके दिखाएं: श्रीमती सरिता साहू

    अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा की जिला महासचिव श्रीमती सरिता साहू अमल का कहना है कि समाज के अच्छे कामों में लोग टांग अड़ने का काम करते हैं. ऐसे लोग समाज के दिन दुखी लोगों का की मदद करने का काम करें। समाज की विधवा एवं तदा महिलाओं के साथ बेरोजगार लोगों को रोजगार देने का काम उदाहरण पेश कर सकते हैं।
बुराई करने की जगह लोगों की मदद करें: सतीश साहू

    अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा के प्रदेश सतीश साहू का कहना है कि आज जमाना गया लोग चैन की नींद सोते थे।
आज समाज को काम करने वाले लोगों की आवश्यकता है। समाज के लोगों की जोखोटी मोटी समस्याएं होती है उन को हल करने क प्रयास करें। मेरा बुराई करने वालों से आग्रह है कि वे एक संगठन बनाकर समाज सेवा का काम करें। उनके कामों में किसी प्रकार की रोक टोक नहीं होंगी।

बुराई नहीं हम काम करेंगे समाज का निर्माण करेंगे: पवन साहू

    अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा के जिला महासचिव आनंद ने कहा बुराई नहीं हम काम करेगे। आनंद कमल साह का कहना है कि आज हमारे समाज के लोगों की
समस्याएं है उन्हें हल करने वाल समाज में कोई दिखाई नहीं देता है तो मेरा ऐसा मानना है कि जो अच्छे कामों में बुराई करते हैं वे लोग प्रतिदिन समाज के दुख तकलीफो को हल करने का काम करें जिससे वह समाज में पूजनीय माने जाएंगे।

हू समाज का राष्ट्रीय गौरव दिवस देश में इतिहास रचेगा : महेश नायक

    अखिल भारतीय के राष्ट्रीय प्रचार मंत्री महेश नवक का कहना है कि साहु समाज के राष्ट्रीय गौरव दिवस समारोह की इस समय भारत के 15 से अधिक राज्यों में चर्चा चल रही है और उन राज्यों के लोग बैतूल में आने की लगातार बातचीत कर रहे हैं। इस प्रकार हम कह सकते हैं कि बैतूल का यह जो संगठन विगत 19 सालों से समाज के कार्य कर रहा है। इस संगठन की चर्चा केवल बैतुल में नहीं होती बल्कि देश के कोने कोने में होती है। यही साहू समाज सेवा संगठन की लेता है

दिनांक 27-11-2022 17:48:29
You might like:
Sant Santaji Maharaj Jagnade Sant Santaji Maharaj Jagnade
संत संताजी महाराज जगनाडे

About Us

Teliindia.in it is a website
of teli Galli magazine.
It is about teli Samaj news and
teli Samaj matrimonial From 40 years

Thank you for your support!

Contact us

Teli India, (Abhijit Deshmane)
Pune Nagre Road, Pune, Maharashtra
Mobile No +91 9011376209, +91 9011376209
Email :- Teliindia1@gmail.in