सिंगरौली जिले में संत शिरोमणि मां कर्मा माता का रथयात्रा आगवन पर फूलों से वर्षा कर किया गया भव्य स्वागत जगन्नाथ स्वामी संत शिरोमणि मां कर्मा सामाजिक जनजागृति रथ यात्रा 17 अप्रैल 2022 जबलपुर से प्रारंभ की गई थी, जो कि विभिन्न जिलों से होते हुए नगरी निकाय चुनाव में आचार संहिता लगने के कारण यह यात्रा शहडोल में स्थगित कर दी गई थी। जिसे 23 /11 / 2022 से उमरिया जिले से पुनः प्रारंभ की गई है । मध्य प्रदेश के शेष सभी जिले की तहसील से होते हुए 19 मार्च 2023 जंबूरी मैदान भोपाल में तेली महाकुंभ भरा जा रहा है। यह यात्रा का मूल उद्देश्य है कि जिस तरह से हमारे साह समाज को प्रत्येक क्षेत्र में उपेक्षित किया जा रहा है ।
चाहे कार्य पालिका, न्यायपालिका, विधायिका, शिक्षा रोजगार व्यवसाय राजनैतिक आदि के क्षेत्र में, हमारे समाज का स्थान जीरो है, एवं समाज को सम्मानजनक स्थान नहीं दिया जा रहा है एवं मौलिक अधिकारों के हनन किया जा रहा है। जिससे समाज में रोष व्याप्त है, किए जा रहे मौलिक अधिकारों के हनन की पूर्ति के परिपालन में मध्य प्रदेश के संयुक्त साहू समाज के सहयोग से मध्य प्रदेश के सभी जिलों से होते हुए यह आमंत्रण रथ यात्रा निकाली जा रही है, जिसमें हमारे सभी सामाजिक बंधुओं को शक्ति परीक्षण हेतु 19 मार्च 2023 जंबूरी मैदान भोपाल में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने हेतु अपील की जा रही है। जिसमें लगभग 500000 सामाजिक बंधुओं की उपस्थिति में आयोजन को संपन्न किया जाना है। जिसमें समस्त साह तेली समाज को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की विनम्र अपील की जा रही है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रवि करण साह प्रदेश अध्यक्ष मध्यप्रदेश भोपाल गुलाब सिंह गोल्हानी मुख्य कार्य. प्रदेश अध्यक्ष एवं जगन्नाथ स्वामी मां कर्मा सामाजिक जनजागृति रथ यात्रा प्रदेश प्रभारी रश्मि साहू जिला अध्यक्ष तेदूखेडा, वनिता ठाकुर, साहू समाज के जिलाध्यक्ष जिवधन साहू सिंगरौली, जयप्रकाश साहू पूर्व मंडल अध्यक्ष निवास, राम कैलाश साहू, राकेश साहू, अनुज साहू, अभिनय साहू, अरुन साहू, धर्मेंद्र साहू, योगेश साहू, भूपेंद्र साहू, महाप्रसाद साहू, लक्ष्मी साहू, शिवप्रसाद साहू, सुखसेन साहू, भैया लाल साहू, दुर्गा प्रसाद साहू, अजय प्रकाश साहू,रामसजीवन साहू, कुंजी लाल साहू,आदि साहू समाज के सैकड़ों की संख्या में गणमान्य नागरिक व महिलाएं रथयात्रा में शामिल रहे।