राजनांदगांव जिला साहू संघ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

जिला साहू संघ अध्यक्ष भागवत साहू एवं हुमन साहू ने पगड़ी पहनाकर, माँ कर्मा गमछा भेंटकर किया स्वागत सम्मान

     राजनांदगांव -  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेशव्यापी भेंट मुलाकात अभियान अंतर्गत राजनांदगांव प्रवास के दौरान शाम को जिला साहू संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे नए जोश के साथ सभी को साथ लेते हुए समाज के विकास और उपलब्धि के लिए मिलकर कार्य करे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने साहू समाज के भवन निर्माण के लिए एक करोड़ रूपए स्वीकृत करने की घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता टहल सिंह साहू ने की। इस मौके पर खाद्य मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत भी मौजूद थे।

Chief Minister Bhupesh Baghel attended the swearing-in ceremony of Rajnandgaon District Sahu Sangh     मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी धान मिंजने का कार्य चल रहा है और धान खरीदी का शुभारंभ हो चुका है। किसान टोकन लेकर धान का विक्रय कर रहे है। उन्होंने किसानों से कहा की सभी को पैरा दान करना है, ताकि गौठान ने मवेशियों के लिए चारा उपलब्ध हो सके। उन्होंने बताया कि आज ग्राम सुरगी और सुकुलदैहान में बड़ी मात्रा में पैरादान किया गया है। पैरा दान करने वालों को पुरस्कृत भी किया जा रहा है । गोबर और गोमूत्र के विक्रय से राशि मिल रही है। सभी विकासखंड में रूलर इंडस्ट्रियल पार्क की स्थापना की जा रही है, इसका लाभ सभी को उठाना चाहिए। रीपा के तहत तेल पेरने की मशीन, आटा बनाने की मशीन, धान कूटने की मशीन लगाई गयी है। यहां समाज के लोगों को भी रोजगार मिलेगा और प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इसके लिए जमीन, पानी, बिजली, शेड सहित लोन की में व्यवस्था युवाओं के लिए की गई है।

Chief Minister Bhupesh Baghel attended the swearing-in ceremony of Rajnandgaon Sahu Sangh     मुख्यमंत्री ने कहा कि समर्थन मूल्य राज्य में धान खरीदी की जा रही है। भूमिहीन गरीब मजदूरों के राजीव गांधी भूमिहीन न्याय योजना प्रारंभ की गई है, जिसमें 7 हजार रुपए प्रति वर्ष राशि दी जा रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य, मुख्यमंत्री हाट बाजार, मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना के तहत हितग्राहियों को लाभ पहुंचाया जा रहा हैं। सरकार छत्तीसगढ़ी बोली भाषा रहन-सहन को आगे बढाने का कार्य कर रही है। पारंपरिक खेल फुगड़ी, गिल्ली-डंडा, बिल्लस जैसे खेलों को वापस लाने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल की शुरुआत की गई है।

सामजिक बंधुओं का हुआ सम्मान

     साहू समाज मे शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ भक्त मां कर्मा के तैलचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर विधिवत पूजा अर्चना आरती कर शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित अन्य अतिथियों का स्वागत पुष्पमाला से किया गया। जिला साहू संघ अध्यक्ष भागवत साहू ने मुख्यमंत्री जी को पगड़ी पहनाकर एव हुमन साहू ने माँ कर्मा गमछा भेटकर कर स्वागत सम्मान किया एवं सामाजिक बंधुओं ने गुलदस्ता भेंट कर पुष्पमाला से स्वागत सम्मान किया।

    जिला साहू संघ अध्यक्ष भागवत साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज में समरसता स्थापित करते हुए सतत हमारा समाज संगठित करने प्रयासरत अग्रसर है । साथ ही समाज में व्याप्त कुरीतिया जैसे दहेज प्रथा का विरोध, मृत्यु भोज का विरोध, बाल विवाह को रोकना एवं धर्म परिवर्तन को रोकना और हमारे समाज के माध्यम से जन जागरूकता लाना है । समाज में शिक्षा के महत्व को केंद्रित कर शासन के मंशानुसार उच्च शिक्षा का कार्य किया जा रहा है एवं मुख्यमंत्री जी को पत्र प्रेषित करते हुए समाज के विकास के लिए विभिन्न मांग रखी ।

     प्रदेश साहू संघ अध्यक्ष टहल साहू ने सामाजिक पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया। प्रदेश साहू संघ अध्यक्ष संदीप साहू तेलघानी बोर्ड अध्यक्ष का युवा प्रकोष्ठ संयोजक डीकेश साहू एवं उनकी टीम ने जोरदार स्वागत सम्मान किया एवं संदीप साहू ने युवाओं को प्रशस्ति पत्र भेंट कर उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, अध्यक्षता टहल सिंह साहू, अध्यक्ष प्रदेश साहू संघ, रायपुर, विशिष्ट अतिथि दलेश्वर साहू, अध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग प्रा. एवं विधायक डोंगरगाँव, संदीप साहू, अध्यक्ष तेलघानी बोर्ड, श्रीमती छत्री साहू विधायक खुज्जी, श्रीमती गीता घासी साहू अध्यक्ष जिला पंचायत, श्रीमती हेमा देशमुख महापौर, पूर्व विधायकद्वय भोलाराम साहू, खेदूराम साहू, दीपक ताराचंद साहू, पूर्व अध्यक्ष हस्त शील्पकला बोर्ड, जितेंद्र मुदलियार अध्यक्ष प्रदेश युवा आयोग, हनुमंत प्रसाद साहू कोषाध्यक्ष प्रदेश साहू संघ, हलधर साहू, महामंत्री प्रदेश साहू संघ, रायपुर, सनत साहू (बंटी), कार्यकारी अध्यक्ष प्रदेश साहू संघ रायपुर, डॉ. नीरेन्द्र साहू, सरंक्षक जिला साहू संघ राजनांदगांव, मोती साहू सलाहकार जिला साहू संघ राजनांदगांव, हुमन साहू सलाहकार जिला साहू संघ, कमल किशोर साहू, संरक्षक जिला साहू संघ, आनंद साहू प्रदेश साहू संघ, भागवत साहू, अध्यक्ष जिला साहू संघ, नीलमणी साहू महामंत्री, श्रीमती नीरा साहू उपाध्यक्ष, शैलेन्द्र साहू उपाध्यक्ष, श्रीमती विभा साहू सलाहकार, नोबल साहू कोषाध्यक्ष, कुलेश्वर साहू अध्यक्ष नगर साहू संघ, मदन साहू उपाध्यक्ष, डिकेश साहू संयोजक युवा प्रकोष्ठ जिला साहू संघ, श्रीमति प्रभा साहू संयोजिका महिला प्रकोष्ठ जिला साहू संघ, श्रीमती अंजू साहू अध्यक्ष तहसील संघ राजनांदगांव, माधव साहू संगठन सचिव, नंदूराम साहू सलाहकार, घासीराम साहू सलाहकार, सनत साहू, ओमप्रकाश साहू, तूल दास साहू, डॉ महेश साहू, दिनेश साहू, मदन साहू, चंदन साहू, यशवन्त साहू, तुषार साहू रुपेन्द्र साहू जिला सहसंयोजक ( मिडिया) सहित बड़ी संख्या में स्वजातीय बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन नीलमणी साहू महामंत्री ने किया । यह जानकारी रुपेन्द्र साहू ने दी ।

दिनांक 04-12-2022 04:35:09
You might like:
Sant Santaji Maharaj Jagnade Sant Santaji Maharaj Jagnade
संत संताजी महाराज जगनाडे

About Us

Teliindia.in it is a website
of teli Galli magazine.
It is about teli Samaj news and
teli Samaj matrimonial From 40 years

Thank you for your support!

Contact us

Teli India, (Abhijit Deshmane)
Pune Nagre Road, Pune, Maharashtra
Mobile No +91 9011376209, +91 9011376209
Email :- Teliindia1@gmail.in