राजिम, 29 नवंबर। कड़कड़ाती ठंड में बेसहारा, असहाय व गरीबों को ठंड से बचाने के लिए सामाजिक संगठन छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ रायपुर संभाग के नेतृत्व में रायपुर रेल्वे स्टेशन एवं अन्य जगह मे कंबल एवं भोजन पैकेट जरुरत मंद लोगों को वितरण किया गया। संभाग अध्यक्ष पवन साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ प्रदेशाध्यक्ष टहलसिंग साहू, अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष एवं तेलघानी विकास बोर्ड अध्यक्ष संदीप साहू, युवा प्रकोष्ठ संयोजक आनंद साहू के निर्देशानुसार रायपुर संभाग द्वारा क्षेत्र के हर धर्म और समुदाय के जरूरतमंदों को कंबल एवं भोजन पैकेट दिया गया। संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि निर्धारित रूपरेखा के तहत गरीब लोगों को मदद की जा रही है। धर्म और जाति से दूर हटकर ठंड के मौसम में गर्म कपड़े और कंबल, खाना का वितरण किया जा रहा है। वहीं अन्य दिनों में कंबल एवं अन्य सामग्री वितरण किया जाना है। इस मौके पर रायपुर संभाग पदाधिकारीगण सुमित साहू, दिलीप साहू, विक्की साहू, रामेश्वर साहू, राहुल साहू, कामत साहू, सागर साहू, करन साहू, ओमकार साहू, नकुल वैष्णव, पुष्पेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।

संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade