डोंगरी (बु.) में तेली साहू समाज के आराध्य संत शिरोमणी संताजी महाराज की जंयती एंव मां कर्मा माता पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पूर्व विधायक चरण वाघमारे एवं राकां डाक्टर सेल के जिलाध्यक्ष डा. सचिन बावनकर ने संताजी के कार्य एवं विचार समाज के अंतिम वर्ग तक ले जा कर उन्हें अपने जीवन में उतारने का निश्चय करने का अनुरोध किया.
समाज प्रबोधनकार वैसाखूनी सोनवानी, विजय वादेवार एवं निर्मला कापसे ने संत जगनाडे के जीवनी पर प्रकाश डाला. संचालन दिलीप तरारे ने किया. इस अवसर पर महिलाओं के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जिप. उपाध्यक्ष संदीप ताले, डोंगरी (बु.) की सरपंच ज्योति बिसने उपस्थित थे.
कार्यक्रम में डोंगरी बुजुर्ग, गोबरवाही, लोभी, सुन्दरटोला, राजापुर, चिखला, नाकाडोंगरी, आष्टी, पाथरी, बालापुर, कुरमुडा चिखली, देवनारा, बडपानी आदि गांवों के समाज के लोग साथ ही शरद खोब्रागड़े, जगदीश जमणे, राजेश जिभकाटे, सोनू बिसने, कैलाश बसरे, रवि वयरे, प्रकाश शहारे, समचंद कुमलकर, सुभाष मोहवरे, मधुकर देव्हारे, दुर्गा बुगलकर, विसन डाको, दिनेश येरणे, प्रकाश जिनकाटे, विनोद उददनकर, विजय कोलते, कमलेश करकाडे, हेमराज तरारे, हेगल बाचनकर, धनजय मलेवार, वासुदेव केवढे, दिवाकर रुदकार, प्रसाद चकोले, मंगेश, हरिराम देशमुख, कोठेकार, दिलीप साठवणे, बिटटू लाखडे, विनय देव्हारे, ब्रम्हानंद गायधने, पुषोतम पंधरे, बालू ढवले, विनायक गभणे, दिलिप वडवाईक, नरेन्द्र जामगडे, धनराज लांजेवार, श्रीकांत फंदे, दादाजी आडकीने, जितू ठाकरे, सर्वेस पाहूणे, रामचंद कोलते, संतोष मोहनमाला, प्रकाश साहू, जिवाराम साहू, सिताराम निणकाटे, दिगावर साठवणे, टोलीराम गलेचार, रवि तरारे उपस्थित थे.