मुंबई जैसे व्यस्त महानगर में आपस में पारंपारिक भेट मुलाकात व सम्पर्क गिने चुने मौके पर ही होता है. ऐसे मे हमारे समाज के संस्कारी विवाह योग्य बच्चों के रिश्तों को खोजने में अनगनित परेशानीयाँ भी है। लड़की वाले तो परेशान रहते है, परंतु लड़के वाले भी उतना ही परेशान है।
विकासमान समाज में कई सामाजिक संगठन श्रेष्ठ कार्य कर रही है तो तेली समाज युवा फाऊंडेशन ने सभी क्षेत्रों मे प्रगति की है तो सामूहिक विवाह में सर्वश्रेष्ठ काम मदर इण्डीया ट्रस्ट ने काम कीया है, हमें अहकार रहित, कर्ज रहित व प्रभु श्री राम व योगीराज श्री कृष्ण का भी सामूहिक विवाह हुआ था, उनके पाणी ग्रहण को अपना आदर्श बनाना है और भावी खर्च को बेटी के लिए बचाकर घर या एक डी मे पैसा लगाकर परिवार के मंगल की कामना करना है जो स्थायी होगा ।
ऐसे में हमारी संस्था विवाह योग्य बच्चों के लिए १५ जनवरी २०२३ को आपके विवाह योग्य बच्ची के साथ आमंत्रित करती है, युवक युवती व उनके परिवार को ही प्रवेश रहेगा । अतः आप सभी लोग अपने जान पहचान मे सम्पर्क करें उन्हे भी बताएँ व आमंत्रण करें व हमारे प्रयास को साथ दें।
समय: सुबह ११ बजे से दोपहर २ बजे तक (अल्पाहार व लंच की व्यवस्थां है) स्थानः लक्ष्मी बाग हॉल आपेरा हाऊस, चर्नी रोड स्टेशन के पास मारवाडी विद्यालय के पास, मुंबई - ४.
सामूहिक विवाह हेतु "मदर इण्डीया" सम्पर्क नम्बर : ९८२१७५३५०१ शिक्षा व सामाजिक मार्गदर्शन हेतू 'युवा फांऊडेशन' सम्पर्क नं. ०३२४२५६५५४ / ८३६९४४३७९८ श्री श्यामलाल (अध्यक्ष) : ९७६९४३५९५२ श्री बुधई गुप्ताजी : ९६१९६८०८५६ श्री गोपालजी : ७७१०८९४१४ श्री आदित्यजी (युवा) : ९८२०४५११८२ लालजी गुप्ता : ९९८७५१४४२२ कोलाबा गुप्ता साहू समाज