बैतूल । अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा एवं युवा साहू समाज संगठन के तत्वावधान में साहू समाज का राष्ट्रीय गौरव दिवस समारोह केसर बाग बैतूल में वर्ल्ड हिंदू फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रहलाद मोदी और मिस वर्ल्ड डीसी सुश्री पायल साहू के मुख्य अतिथ्य में और राष्ट्रीय अध्यक्ष साहू समाज रमेश साहूकी अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रहलाद साहू, राष्ट्रीय प्रचार मंत्री महेश नायक, प्रदेश अध्यक्ष नारायण साहू, राष्ट्रीय प्रचार मंत्री महेश साहू, राष्ट्रीय समन्वयक रमेश आजाद, समाजसेवी बाला राम साहू, डॉ. दीप कुमार साहू, श्रीमती पदमा भगत राम साहू, रोहित विक्की नायक, विष्णु साहू सरवैय्या, जगदीश साहू सरवैय्या, राष्ट्रीय संगठन मंत्री आरके साहू, गोपाल साहू, सतीश साहू, पवन साहू मंचासीन थे। सभी अतिथियों ने मां कर्मा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर साहू समाज के गौरव दिवस का शुभारंभ किया। इस अवसर पर समाज का 14 वां राष्ट्रीय युवक युवती परिचय सम्मेलन एवं समाज के जनप्रतिनिधियों के सम्मान समारोह के साथ साहू समाज के 180 से अधिक लोगों को विगत 19 वर्षों में संगठन की सामाजिक गतिविधियों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। रमेश साहू ने कहा कि समाज के युवा देश हित में आग आए और नशे से दूर रहें । प्रहलाद साहू ने कहा कि समाज के युवा उच्च शिक्षा प्राप्त करें स्वयं रोजगार करें और दूसरों को भी रोजगार दें। महेश नायक ने कहा कि समाज के लोग संगठित होकर आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति की सहायता करें ।
उत्कृष्ट कार्यो के लिए किया सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्यों के लिए अतिथियों द्वारा प्रशंसा पत्र और स्मृति चिन्ह देकर स्पेशल एक्टिव पर्सनालिटी अवार्ड, संत जगनाडे समाज सेवा सम्मान, भक्त शिरोमणि मां कर्मा सम्मान, समाज शिरोमणि सम्मान, महाराजा गांगेयदेव सम्मान, महाराजा विक्रमादित्य सम्मान, दानवीर भामाशाह सम्मान, समाज भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया। समारोह में बड़ी संख्या में स्वजातीय बंधु मौजूद थे।