18 जनवरी बोकारो थर्मल । रास्ट्रीय तेली साहू महागठबंधन बोकारो जिला कमिटी का एक दिवसीय सम्मेलन बुधवार को बोकारो थर्मल कम्युनिटी सेंटर में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित संगठन के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू ने कहा कि राज्य और देश मे सरकार बनाने में तेली समाज के लोगों की अहम भूमिका रहती है । इसके बावजूद तेली समाज के लोग अत्यंत पिछड़ा है। इस समाज के लोगों के पास न रुपया की कमी है और न ही जनसंख्या की कमी है। इसके बावजूद तेली समाज से जुड़े लोग गुलाम बनकर रहना चाहते हैं कहे कि हमे सत्ता में भागीदारी की लड़ाई लड़नी होगी और अधिक से अधिक तेली समाज के लोगो जो बिधायक, सांसद, जिला परिषद, मुखिया सरपंच आदि महत्वपूर्ण पद पर बैठानी होगी तभी तेली समाज का कल्याण व पूर्ण विकास होगा। कहे कि राजनीतिक दल के लोग तेली समाज के लोगों को सिर्फ वोट बैंक समझते हैं चाहें भाजपा हो या कांग्रेस या फिर कोई और दल । तेली समाज के लोगो के हक व अधिकार दिलाने वालों को पहचानना होगा। और व्यवसायी करने के साथ साथ राजनीति में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना होगा। इस अवसर पर बोकारो जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी, बेरमो प्रखंड उप प्रमुख बिनोद कुमार साहू, रमेश नायक, जोधन नायक, भुनेश्वर साव, गुप्ता, जय प्रकाश साव, चंदन साव, प्रहलाद साव, लालू साव, रमेश नायक, राजेश साव, मुना साव, सूरज नायक, पूना साव, सुनील गुप्ता, गुडु साव सहित दर्जनों महिला पुरुष उपस्थित थे।