चंदेरा- जगन्नाथ स्वामी मां कर्मा देवी की जन जागृति रथ यात्रा रविवार की दोपहर चंदेरा गांव पहुंची जहां बड़ी ही धूमधाम से मां कर्मा देवी की रथ यात्रा निकाली गई। जानकारी के अनुसार जबलपुर से प्रारंभ हुई श्री जगन्नाथ स्वामी मां कर्मा देवी रथ यात्रा जोकि दिनांक 17 अप्रैल 2022 से जबलपुर से प्रारंभ हुई थी। जिसका समापन लगभग 5 लाख साहू समाज के लोगों की उपस्थिति में 19 मार्च 2023 को जंबूरी मैदान भोपाल में समापन किया जाएगा। यात्रा में रवि किशन साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष भागचंद साहू का विशेष योगदान है। यह यात्रा रविवार की दोपहर सागर संभाग की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत चंदेरा पहुंची। जहां नगर में प्रवेश करते ही साहू समाज के साथ समाजसेवियों द्वारा मां कर्मा देवी को श्रीफल भेंटकर पूजा अर्चना कर आरती की गई। क्षेत्र के साहू समाज के लोगों ने पैतपुरा तिगैला पर एकत्रित होकर जन जागृति यात्रा की अगुवाई की जहां से यात्रा प्रारंभ हुई जो ग्राम की प्रमुख जगहों अंबेडकर तिगैला, बस स्टैंड होते हुए गांव का भ्रमण कर साहू समाज मंदिर पहुंची जहां पर मां कर्मा देवी का पूजन कर महा आरती की गई तथा जगह-जगह साहू समाज के लोगों द्वारा यात्रा का स्वागत किया गया।
इस दौरान साहू समाज के अध्यक्ष धर्मेंद्र साहू, ओम प्रकाश साहू, घनश्याम दास साहू पूर्व प्राचार्य, लखन लाल साहू, श्याम लाल साहू, रविन्द्र कुमार साहू, देवीदीन साहू, पुष्पेंद्र साहू, संतोष साहू, नरेंद्र साहू, सुरेश साहू उप सरपंच, अनिल साहू, गोपाल साहू, लखपत साहू, छि दामी साहू, महेंद्र साहू, जमुना साहू, प्रेम नारायणसाहू, ओमी साहू सहित साहू समाज के अनेक लोग मौजूद रहे।