हजारीबाग - राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन हजारीबाग ने रविवार को पुराना समाहरणालय हजारीबाग में धरना दिया. धरना व्यवसायी सुनील गुप्ता की हत्या के विरोध में दिया गया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्याम किशोर प्रसाद ने की. संगठन के लोगों ने कहा कि हत्या की सीबीआइ जांच की जाये. उनका विकलांग बेटा को सरकारी नौकरी दी जाये. विधवा पत्नी को सरकार के द्वारा सामाजिक सुरक्षा के लिए 50 लाख मुआवजा अविलंब दिया जाये. मृतक के परिवार का जान माल की सुरक्षा दी जाये. इसकी प्रतिलिपि मुख्यमंत्री और राज्यपाल को दिया जायेगा. राजेंद्र साहू ने कहा कि अगर मांग नहीं पूरी की गयी तो हजारीबाग में आंदोलन किया जायेगा. धरना में जिला मीडिया प्रभारी पीयूष कुमार, महासचिव मुकेश कुमार, सकलदेव साव, अमित रोशन, पुनीत कुमार, रोहित कुमार, राजेंद्र कुमार साहू, भोला मालाकार, वीरेंद्र भगत, रूपलाल साव, वीरेंद्र कुमार गुप्ता, विमल कुमार और वैश्य समाज से कई लोग उपस्थित थे.