रामगढ़ - झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ झारखंड वैश्य समाज के द्वारा कमेटी विस्तार पर चर्चा एवं शिष्टाचार भेंट की गई। उक्त जानकारी शिवशंकर साहू ने द । झारखंड वैश्य समाज के केंद्रीय अध्यक्ष नंदकिशोर गुप्ता, रवि साहू कार्यकारी अध्यक्ष और शिव शंकर साहू के द्वारा झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को झारखंड वैश्य समाज की ओर से पुष्पगुछ भेंट किया गया । झारखंड वैश्य समाज के द्वारा समाज के उत्थान हेतु कमेटी विस्तार पर गहन चिंतन पर चर्चा रघुवर दास के साथ किया गया। रघुवर दास ने कई मुद्दों पर चर्चा करते हुए और कमेटी विस्तार पर जोर देने के लिए उत्साहवर्धक सुझाव दिए । झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास जी ने पूरे झारखंड की कमेटी विस्तार हेतु अपने अनुभवों को साझा किया और कई निर्देश एवं जानकारियां उपलब्ध करवाई ।
संगठन की शक्ति और संगठित समाज की उपलब्धि के बारे में जानकारी देते हुए समस्त झारखंड में कमेटी विस्तार का अभियान जोर-शोर से चलाने के लिए कई निर्देश दिए एवं वैश्य समाज को शिक्षा में आगे बढ़ाने, सभी समाज में एक दूसरे का पूरक बनाने, देश हित के कार्य में अपने अनुभव, भागीदारी और प्रबुद्ध लोगों की सक्रियता के साथ आगे बढ़ने का एवं देशहित के लिए हर क्षेत्र में योगदान करने का संकल्प भाव से योगदान देने का निर्देश देते हुए अपने बहुमूल्य अनुभवों को साझा किया। झारखंड वैश्य समाज के केंद्रीय अध्यक्ष नंदकिशोर गुप्ता ने सभी बिंदुओं पर आश्वस्त होकर पूरे झारखंड में सशक्त कमेटी विस्तार करने और सामाजिक उत्थान के लिए कई योजना बनाई । रामगढ़ जिला एवं समस्त झारखंड में जिस प्रकार वैश्य समाज की एकता ये द्वारा यह नारा निकला कि श्गर्व से कहो हम एक हैं "और झारखंड वैश्य समाज के राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक और और देश हितों में योगदान के लिए वैश्य समाज की संगठन का जो भी निर्णय होगा उसमें एक आवाज एक दिशा के रूप में कार्य करने का संकल्प लिया गया। कुछ दिनों में रामगढ़ विधानसभा की चुनाव में भी जागरूकता अभियान ₹ पहले मतदान फिर जलपान कार्यक्रम की बैठक की जाएगी। मौके पर संतोष वर्णवाल, संजय जयसवाल, विनोद कुमार, हरिशंकर प्रसाद, महेंद्र प्रसाद, रामबालक साहू, नवल किशोर साव, कुमार, संतोष अनिल मोदी, कृष्ण साव आदि लोग उपस्थित थे ।