आदरणीय समाज बंधुओ.....
वक़्त कितनी तेजी से आगे बढ़ता है इस बात का अंदाजा भीण्डर में होने वालेे सामूहिक विवाह की तारीख 29 अप्रैल 2017 से पता लगाया जा सकता है. महज 64 दिन शेष बचे है. तक़रीबन दो माह के आस पास. या यु कहे की सामूहिक विवाह की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. तो भी कोई अतिश्योक्ति नहीं होनी चाहिए.!!!!
सामूहिक विवाह का जोरो शोरो से प्रचार पुरे राजस्थान में और समस्त घाणीवाल तेली समाज में चल रहा है.शहर...शहर...गाँव...गाँव....में प्रचार किया जा रहा है. साथ ही साथ सोशियल मिडिया में facebook...whatsapp पर भी प्रचार जोरो से चालू है. इसका सारा श्रेय "श्री तैलिक साहू समाज सेवा समिति भीण्डर" को जाता है.कई शहरो और गाँवो से जोड़ो का पंजीकरण भी हो चूका है. विगत दो दिन पहले ही अहमेदाबाद से तीन जोड़ो का पंजीकरण हुवा है. अभी तक कुल मिलाकर तक़रीबन 25 जोड़ो का पंजीकरण हो चूका है.और आगे भी हर संभव प्रयास चालू है.!!!!
वैसे तो हर सामाजिक कार्य में समाजबंधुओं को अपना "तन..मन..धन" तीनो अर्पित करने होते है.लेकिन यहाँ पर सिर्फ तन और मन की जरुरत है.धन की नहीं. क्योंकि जिस प्रकार मेवाड़ के राजा महाराणा प्रताप के लिए भामाशाह ने अपनी संपत्ति का सदुपयोग किया था.ठीक उसी प्रकार मेवाड़ के तेली समाज के भामाशाह "श्री सुखलाल जी बंदवाल" ने भीण्डर में निःशुल्क सामूहिक विवाह का आयोजन करते हुवे अपनी संपत्ति का सदुपयोग किया है.!!!! तो आप सभी समाज बंधुओ से विन्रम निवेदन है कि आप भी सिर्फ अपने तन मन का उपयोग करते हुवे. ज्यादा से ज्यादा जोड़ो को सामूहिक विवाह के लिए तैयार करने का हर संभव प्रयास करे.!!!!!
श्री तैलिक साहू समाज सेवा समिति भीण्डर. जोड़ो के पंजीकरण के लिए सदैव तत्पर है. पंजीकरण के लिए कोई अंतिम तारीख तय नहीं की गयी है बल्कि कोई भी समाज बंधू सामूहिक विवाह की तारीख 29 अप्रैल से एक दिन पहले भी अगर पंजीकरण के लिए आता है. तो भी उनका पंजीकरण सहर्ष स्वीकार कर लिया जायेगा.!!!!!
निःशुल्क सामूहिक विवाह.
29 अप्रैल 2017
गाँव-भीण्डर, तहसील-वल्लभनगर
जिल्ला- उदयपुर राजस्थान
निवेदक-"श्री तैलिक साहू समाज सेवा समिति भीण्डर"