रतलाम. प्रदेश में जनसंख्या के मान से 14 प्रतिशत तेली है। उनके विभिन्न घटक व उप नाम होने से उनकी पहचान नहीं हो पा रही है। समाज के सभी घटकों को एक मंच पर लाने के उदेश्य को लेकर निकाली जा रही जगन्नाथ स्वामी मां कर्मा देवी साहू समाज जन जाग्रति यात्रा 14 संभागों के जिलों का भ्रमण करने के बाद मंगलवार को रतलाम पहुंची। यह यात्रा प्रदेश के विभिन्न संभागों के जिलों में होती हुई 2 अप्रैल 2023 को भोपाल पहुंचेगी।
यह बात यात्रा की अगुवाई कर रहे रवि करवे ने कही। दोपहर ढाई बजे अलकापुरी चौराहे से वाहन यात्रा प्रारंभ हुई। राठौड़ तेली समाज, साहू समाज, मेवाड़ा तेली समाज के पदाधिकारियों ने अगवानी की। यात्रा राम मंदिर होते हुए गोपाल मंदिर पहुंचकर सभा में परिवर्तित हो गई। सभा को करवे, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रकाश प्रभु राठौड़ ने संबोधित करते हुए समाज के सभी वर्ग को एकजुटता से रहने, शिक्षा व राजनैतिक क्षेत्र में आगे बढने का आह्वान किया। यात्रा में सतीश देवड़ा, कन्हैयालाल राठौड़, मनोज बोराना, ललित राठौड़, प्रकाश राठौड़, मोहनलाल राठौड़ मोहनलाल सोलंकी, कैलाश राठौड़, राजेश राठौड़, भेरू राठौड़ सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे। कैलाश संचालन सुरेश राठौड़ (वकील) ने किया। आभार कैलाश राठौड़ जमादार ने माना।
यात्रा के संयोजक रवि करवे ने बताया22 अप्रेल 22 से यह यात्रा निकाली जा रही है। 2 अप्रैल को प्रदेश के सर्व तेली समाज के बैनर तले भोपाल के जंबरी मैदान पर सभी वर्ग के समाजजन एकत्र होंगे। वहां पर सभी राजनैतिक दलों के मुख्या को बुलाकर संख्या के अनुपात के मान से राजनैतिक पार्टियों से टिकट दिए जाने की मांग की जाएगी ।