सक्ति जांजगीर चाम्पा साहू समाज आयोजित प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह

प्रतिभाओं का हुआ सम्मान, साहू हेल्पलाइन के सदस्यों ने कहा हम बच्चों को सम्मान कर हुए गौरान्वित
100 छात्र छात्राओं कोमेडल प्रमाण पत्र व 25 वरिष्ठ नागरिक, 11 सेवा निवृत कर्मचारी हुए सम्मानित |

    जांजगीर चाम्पा । सक्ति जांजगीर चाम्पा साहू हेल्पलाइन के द्वारा जिले के साहू समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह का आयोजन गरिमामय वातावरण अनुनय कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल अखरा भाटा शक्ति में हुआ । 2021-22 की परीक्षा में 10वीं और 12वीं बोर्ड में 75त्न या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मान किया गया। वही साहू समाज के नगर के सेवानिवृत्त एवं वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला सक्ति कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना रही सर्वप्रथम अतिथियो के गरिमामयी उपस्थिति में माता कर्मा वंदना से कार्यक्रम संपन्न हुआ।

    अनुनय कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल के बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत गायन किया गया।

Janjgir-Champa Sahu Samaj aayojit pratibhavan Chhatra chhatraon ka Samman samaroh    छात्र, छात्रा का सम्मान, वरिश्व नागरिक, तथा सेवा निवृत कर्म चरियो का सम्मान समारोह हुआ कार्यक्रम में 100 बच्चो को मेडल एवम प्रमाण पत्र 25 वरिष्ठ नागरिक, 11 सेवा निवृत कर्मचारी को शाल श्री फल से समानित किया गया मुख्य अथिति ने सभी को शुभकामना देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से सबको प्रोत्साहन मिलता है। इस अवसर पर साहू हेल्प लाइन के संयोजक अशोक साहू, रूप नारायण साहू, मेम कुमार साहू, यशवंत साहू, बालेश्वर साहू, हेमंत साहू, प्रकाश साहू अनुनय शाला के योगेश साहू आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन भोला शंकर साहू ने किया आभार प्रदर्शन योगेश साहू ने किया।

साहू समाज के टॉपर बच्चों का हुआ सम्मान

    सर्व समाज को समर्पित सामाजिक समरसता लिए कार्यक्रम का उद्देश्य जिले भर के समस्त प्रतिभाओं का सम्मान करना उनका मनोबल बढ़ाना था। जिसमे सभी वर्ग के बच्चे भाग लिए। साहू हेल्प लाइन ने सभी होनहार विद्यार्थियों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर मेंडल पहनाकर कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने अभिवादन कर पूरे लगन से बढ़ाये करने और अपने परिवार और समाज का मान बढ़ाने उत्साहवर्धन प्रेरणा प्रदान किये। वही 10 वी में देवांशी साहू, केशक माधव साहू,भारती साहू, लवलेश साहू खोमेश साहू,कृष्णकाल साहू तेजस्वी साहू, दिव्या साहू मनीषा सोहू,तमन्ना साडू ज्योतिसाहू, शैलप्रभा सानिया साहू को समाज के प्रति समाज का नाम रोशन करने दसवीं में अच्छे अंक प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।

    इसी तरह 12 वीं में भी शिवम साहू, अदिति साहू, ईश्वर साहू को सम्मानित किया गया। वही प्रिया साहू को भी राज्य में राजनीतिक शास्त्र में 6 वा रैंक लाने पर सम्मानित किया गया खेल के क्षेत्र में ममता साहू को उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सम्मानित किया गया।

सेवा निवृत्ति कर्मचारियों को हुआ सम्मान

    सरकारी सेवा कर चुके सेवानिवृत्त कर्मचारी अधिकारियों का सम्मान किया गया वही साहू, शैलेन्द्र डी. एल. साहू, भगतराम साहू मदन लाल साहू, दादू साहू,ईतवारी साहू दिनेश साहू, पतिराम साहू धनीराम साहू, को साल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। वरिष्ठ कार्यकर्ता के रूप में सम्पत लाल साहू, बुदेश्वर साहू, सुख साहू, सिया राम साहू, झनक साहू, परदेशी साहू, धनीराम साहू, राम कृष्णसार, डमरुधार साहू, बैद्यनाथ साहू बरसाईत साहू, एम.एल. साहूचेकराम कैप्टन, बालमुकेन्द्र साहू, बी साहू, राम कुंवर साहू डेकसम साहू हरप्रसाद शेखर साहू, घनश्याम साहू, डीडी. आर. साहू, चन्द्र साहू, कुश साहू, शामिल हुये । जिला जांजगीर-चांपा साहू समाज जिला अध्यक्ष बालेश्वर साहू ने कार्यक्रम की सराहना जांजगीर-चांपा जिले की जिला साहू संघ के जिला अध्यक्ष बालेश्वर साहू ने साहू हेल्पलाइन के द्वारा किए गए इस अनूठा प्रयास के लिए इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि सर्व समाज के प्रतिभाशाली बच्चो का सम्मान एक अनुकरणीय और स्वयं सेवक की भूमिका का आयोजन है, वास्तव में प्रतिभाओं का सम्मान होना जरुरी है वास्तव प्रतिभा किसी बड़े स्थान में ही रहेंगे ऐसा नहीं है अपितु छोटे स्थानों से भी लगन, आत्मविश्वास और कठिन परिश्रम कर मुकाम हासिल किया जा सकता है ।

दिनांक 11-02-2023 14:10:37
You might like:
Sant Santaji Maharaj Jagnade Sant Santaji Maharaj Jagnade
संत संताजी महाराज जगनाडे

About Us

Teliindia.in it is a website
of teli Galli magazine.
It is about teli Samaj news and
teli Samaj matrimonial From 40 years

Thank you for your support!

Contact us

Teli India, (Abhijit Deshmane)
Pune Nagre Road, Pune, Maharashtra
Mobile No +91 9011376209, +91 9011376209
Email :- Teliindia1@gmail.in