नवापारा राजिम । भाजपा किसान मोर्चा (छ.ग.) के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुलदीप डॉ. चन्द्रिका साहू ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्रीय वित्तमंत्री द्वारा प्रस्तुत बजट किसानों के लिए खुशियों का पैगाम लेकर आया है । केन्द्र सरकार द्वारा भारत को ग्लोबल हब ऑफ मिलेट बनाने के संकल्प के साथ श्री अन्न योजना शुभारंभ करने का निर्णय स्वागत योग्य है, इससे मोटे अनाज के उत्पादन, खपत एवं निर्यात में अप्रत्याशित वृद्धि होगी । इस अलावा इस बजट में अनेक नयापन दृष्टिगोचर हो रहा है जैसे कृषि के क्षेत्र में स्टार्टअप के लिए कृषि निधि की स्थापना, देश के 63 हजार कृषि साख सहकारी समिति के कम्प्यूटराईजैसन का प्रावधान, प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने, माइक्रो फटीर्लाइजैसन को प्रोत्साहित करने, अन्न भंडारण क्षमता में वृद्धि करने, मत्स्य पालन एवं पशुपालन को बढ़ावा देने तथा कृषि ऋण के लिए 20 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया है । उन्होंने आगे कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में यह अमृतकाल पहला बजट है जो का पिछले बजट में खड़ी की गई नींव पर खड़ा है । इस समावेशी, सर्वस्पर्शी और हर वर्ग को लाभान्वित करने वाले जन जन के बजट के लिए केंद्रीय वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी व उनकी पूरी टीम बधाई के पात्र हैं । समावेशी विकास एवं दूरगामी नीतियों के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था सही दिशा पर चलते हुए समग्र उन्नति एवं उज्ज्वल भविष्य की और बढ़ रही है ।
मोदी जी की सरकार के पिछले बजटों की प्रावधानों से ही आज भारत विश्व की 5 वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के साथ सबसे ज्यादा विकास दर की रफ्तार से आगे बढ़ने वाला देश बना है। यह बजट देश की अर्थव्यवस्था को गति देने के साथ साथ आजादी के अमृतकाल यानी 75 वें वर्ष से लेकर आजादी के 100 वें वर्ष तक विकसित भारत का ब्लूप्रिंट भी प्रस्तुत करता है । प्रधानमंत्री जी के पंच प्रण से प्रेरित इस बजट के सात आधार सप्तर्षि यानि समावेशी विकास, वंचितों को वरीयता, बुनियादी ढांचे और निवेश, क्षमता विस्तार, हरित विकास, युवा शक्ति, वित्तीय क्षेत्र नए भारत - आत्मनिर्भर भारत निर्माण की बुनियाद बनेगा । देश की युवाशक्ति एवं किसानों का इस बजट में विशेष ध्यान रखा गया है । प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 नेशनल अप्रेंटिस स्कीम के तहत डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के तहत 47 लाख युवाओ को आर्थिक सहायता, युवाओं को स्किल्ड बनाने के लिए 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर्स का विभिन्न राज्यों में स्थापना, एकीकृत स्किल इंडिया डिजिटल प्लेटफार्म, छोटे-मंझोले उद्यमों को बिना गारंटी के दो लाख करोड़ तक का क्रेडीट युवाओं की सपनो को नयी उड़ान देंगे । अंत्योदय ही हमारा लक्ष्य है और हम ऐसे भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है जहाँ सभी के हित सुनिश्चित हो, सब विकास के भागीदार बने ।