सिलवानी 02 मार्च:- भगवान जगन्नाथ स्वामी एवं भक्त शिरोमणि मां कर्मा देवी की रथ यात्रा बुधवार को शाम के समय नगर प्रवेष हुआ। बम्होरी के रास्ते नगर आगमन पर आने पर नगर वासियों के द्वारा नागरिकों व स्वजातियों बंधुओं के द्वारा भव्य आगवानी की गई। यात्रा का साहू समाज के द्वारा पूजन कर फूल मालाओं से स्वागत किया गया। तत्पष्चात डीजे व गाजे बाजे के साथ यात्रा का नगर भ्रमण कराया गया । चल समारोह का विधायक प्रतिनिधि विभोर नायक, जयबाबू जैन, प्रहलाद सोनी, दीपेष जैन, हिउस अध्यक्ष नारायण यादव, गजेंद्र गुप्ता आदि के द्वारा मंच से स्वागत किया गया ।
नगर में इस दौरान जगह जगह समाजजनों व अन्य समाज के श्रद्धालुओं ने भी पूजन अर्चना कर स्वामी जगन्नाथ जी एवं मां कर्मा देवी का आशीर्वाद लिया। नगर साहू समाज के अध्यक्ष श्याम साहू ने यात्रा में शामिल लोगों का सम्मान किया।
उन्होने बताया कि इस यात्रा का मकसद सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में साहू समाज को एकसूत्र में बांधना है। संगठन की ताकत ही आपकी सफलता है। यह यात्रा संयोजक रविकरण साहू व यात्रा प्रभारी संतोष साहू के नेतृत्व में साहू समाज को जागरूक करने के लिए निकाली जा रही है जो किजबलपुर से निरंतर चल रही रथ यात्रा जिसका समापन जंबूरी मैदान भोपाल में किया जाएगा। मध्य प्रदेश के सभी 52 जिलों की तहसील नगर इकाइयों में सभी सामाजिक बंधुओं को आमंत्रण देने यह सामाजिक जन जागृति रथ यात्रा निकाली जा रही है। भगवान जगन्नाथ स्वामी एवं भक्त शिरोमणि मां कर्मा देवी की रथ यात्रा के आगमन पर मां कर्मा देवी की पालकी एवं जगदीश स्वामी की आरती की गई। वर वधु गार्डन में रथ यात्रा का उद्बोधन कर समापन किया गया। उद्बोधन में रथ संयोजक रवि करण साहू ने समाज के संगठन की मजबूती को लेकर विस्तार से प्रकाष डाला। बल्कि यात्रा के | उददेषों समाज की एकता, संगठन की सक्रियता, युवा तरुणाई के जोष को लेकर अपने विचार व्यक्त किए । कार्यक्रम को भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला, दीपक रघुवंशी, नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मोनू मतांबर, विधायक ठाकुर रामपाल सिंह पुत्र दुर्गेश प्रताप सिंह आदि ने भी संबोधित किया। उन्होने संबोधन में साहू समाज व रथ यात्रा के आयोजको को शुभकामना दी व रथ यात्रा का | स्वागत कर पूजा अर्चना की। कार्यक्रम की समाप्ति पर साहू समाज के नगर अध्यक्ष श्याम साहू ती नव युवक मंडल अध्यक्ष प्रवीण साहू ने समाज जनो व नागरिको का आभार माना ।
चल समारोह में शामिल डीजे पर बज रहे भक्ति गीतो पर युवा थिरक रहे थे। महिलाए सिर पर कलष रखे मंगल गीतो का गायन कर रही थी। चल समारोह मार्ग पर अनेक. स्थानो पर बनाए गए मंच से पूजा अर्चना कर स्वागत किया गया । स्वजातीय बंधुबों के अतिरिक्त अन्य समाज के द्वारा भी यात्रा का स्वागत किया जाकर भगवान जगन्नथ स्वामी व माँ कर्मा देवी की प्रतिमा की पूजा अर्चना की । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वजातीय बंधुओं के साथ मातृशाक्ति भी मौजूद रही।