श्री तैलिक साहू समाज विकास संस्थान मांडलगढ़ जिला- भीलवाड़ा एवं गोमाबाई नेत्रालय नीमच द्वारा जिला अंधत्व निवारण समिति नीमच एवं भीलवाड़ा के तत्वाधान में निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं निःशुल्क मोतियाबिन्द आपरेशन शिविर शिविर दिनांक 5 मार्च 2023 रविवार समय : प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक स्थान :- अखिल भारतीय तैलिक साहु समाज धर्मशाला त्रिवेणी संगम तह. मांडलगढ
1- शिविर में सभी नेत्र रोगियों की नजर, चश्में, कालापानी, मोतियाबिन्द, नासूर, पर्दे की बीमारी आदि की जांच निःशुल्क की जायेगी ।
2- परीक्षण पश्चात् ऑपरेशन योग्य मरीजों के मोतियाबिन्द ऑपरेशन (लैंस प्रत्यारोपण सहित ) गोमाबाई नैत्रालय में निर्धारित दिनांक को किये जायेंगे ।
3- ऑपरेशन के लिये भर्ती मरीजों को चाय बिस्कीट, भोजन एवं बिस्तर गोमाबाई नैत्रालय नीमच द्वारा निःशुल्क उपलब्ध करवाये जायेंगे ।
4- मरीज के साथ एक सहायक को नेत्रालय में रहने की अनुमति होगी किन्तु सहायक अपने लिये चाय, बिस्कीट, भोजन, बिस्तर की व्यवस्था स्वयं करनी होगी ।
5- ऑपरेशन वाले मरीजों को मांडलगढ़ रेल्वे स्टेशन से नीमच ले जाने व वापस लाने की व्यवस्था संस्थान की और से निःशुल्क रहेगी ।
6- ऑपरेशन हुए मरीजों के चश्में गोमाबाई नैत्रालय नीमच द्वारा निःशुल्क दिये जायेंगे ।
7- ऑपरेशन हेतु भर्ती मरीजों को अपने आधार कार्ड की फोटो कॉपी साथ लानाआश्यक है ।
अन्य किसी भी जानकारी के लिए सम्पर्क करें :- सम्पर्क सूत्र :- गोमाबाई नेत्रालय, नीमच (म.प्र.) फोन नं. (07423) 221526, 491010 अध्यक्ष मो. 7665688689 कैलाशचन्द्र तेली जिलाध्यक्ष मो. 9982722816 गजेन्द्र साहू सरपंच मो. 7737809376 लादूलाल तेली महा सचिव मो. 9828663807 प्रभूलाल तेली धर्मशालाध्यक्ष मो. 98288204908 रतनलाल तेली धर्मशाला सेवक मो. 9649288955 कैलाशचन्द्र तेली सचिव मो. 8949760421 भेरूलाल तेली उपाध्यक्ष मो. 9929448351 कैलाशचन्द्र तेली सेवक मो. 9983035322 मोतीलाल तेली कोषाध्यक्ष मो. 9928992349 रामस्वरूप तेली सरपंच मो. 9983627373 रतनलाल तेली प्रचार मंत्री मो. 9982198210 निवेदक :- श्री तैलिक साहू समाज विकास संस्थान मांडलगढ़ जिला-भीलवाड़ा