कांके प्रखण्ड के भामाशाह नगर रिंग रोड होचर में फळाट रांची जिला के तत्वधान में एक दिवसीय होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संजय साहू एवं संचालन प्रखंड अध्यक्ष पंकज साहू ने किया।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हरिनाथ साहू, कांके क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य किरण देवी, प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कुमार साहू, प्रदेश के संरक्षक अशोक साहू, रांची महानगर के प्रभारी हजारी प्रसाद मोदी, रांची जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष सोमा उरांव एवं कांके प्रखंड नाई समाज के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर, रांची जिला के कार्यकारी अध्यक्ष अजीत साहू, मुरारी गुप्ता एवं उपाध्यक्ष डॉ दानेश्वर साहू, मंत्री कपिल साहू, बेनी साहू, शत्रुघ्न साह, विकास साहू सुखदेव साहू, गणेश साहू, शंकर साहू, प्रदीप साहू, संजय साहू, जगदीश साहू, दीपक साहू, फुलेश्वर साहू, विजय साहू सहित राष्ट्रीय तेली साहू महा संगठन के दर्जनों प्रतिनिधि एवं समाज सेवी उपस्थित हुए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सुनील साहू ने कहा सामाजिक न्याय एवं राजनीतिक भागीदारी के लिए बहुसंख्यक तेली समाज को भी शासक वर्ग बनना पड़ेगा और शासक वर्ग वही समाज बनता है जो किसी विचारधारा का गुलाम नहीं होता, जबकि हमारा तेली समाज आजादी के बाद से किसी ना किसी विचारधारा का गुलाम बना हुआ है जिसके कारण हमारे समाज को किसी भी राजनीतिक दल न टिकट देती है और न ही संगठन में भागीदारी।
विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हरिनाथ साहू ने कहा देश के अंदर अभिलंब जाति आधारित जनगणना के साथ जिसकी जितनी आबादी उसकी उतनी राजनीतिक भागीदारी मिलना चाहिए, इसके लिए बड़े पैमाने पर जन अभियान जागरण चलाने की आवश्यकता है। वोट हमारा राज तुम्हारा नहीं चलेगा। के नारों के साथ होली मिलन समारोह में एकजुटता का संकल्प लेते हुए एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर धूमधाम से होली पर्व मनाया गया ।